मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खेलो इंडिया गेम्स में छत्तीसगढ़ को प्रथम गोल्ड मेडल दिलाने पर तैराक शिवाक्ष साहू को बधाई दी है... 

रायपुर,19 जनवरी 2020/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खेलो इंडिया गेम्स में छत्तीसगढ़ को प्रथम गोल्ड मेडल दिलाने पर तैराक शिवाक्ष साहू को बधाई दी है। शिवाक्ष साहू ने 21 कटेगरी में 400 मिडले रेस में पहला स्थान प्राप्त किया तथा उनके छोटे भाई रुद्राक्ष साहू ने कांस्य पदक जीता। 


http://webworldnews.in/5274/