चेतन साहू व परिवार के सदस्यों की नृशंश हत्या की सीबीआई जांच हो - ममता साहू

किशनपुर पिथौरा से 10 किलोमीटर दूर ग्राम में चेतन साहू ,उनकी पत्नी योग माया साहू ,पुत्र तन्मय साहू ,कुणाल साहू की नृशंश हत्या 31 मई 2018  की मध्यरात्रि  को कर दी गई । साहू समाज के प्रतिनिधि गण तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी से मिलकर नारको टेस्ट की मांग की गई, प्रकरण में नारको टेस्ट भी हो गया परंतु अभी तक आरोपी को पकड़ा नहीं गया,। डॉक्टर ममता साहू राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष ,श्री तुलसी साहू प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ साहू समाज ,श्री राकेश चौधरी समाज सेवी एवं मृतक के परिजनों के द्वारा आज प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर  उक्त घटना की सीबीआई जांच कराने , मुख्य आरोपी को  शीघ्र पकड़ने  एवं उचित न्याय दिलाने  की मांग रखी गई । सर्व समाज से निवेदन है , मृतक के परिजनों को उचित न्याय दिलाने में मदद करें।