रायपुर । छग राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा दान दाताओं को श्रद्धांजलि देने तथा उनकी स्मृति को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए पिछले दिनों विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए छग राज्य वक्फ बोर्ड कार्यालय परिसर में पवित्र ग्रन्थ कुरान पाक व दरूद पाक का पाठ कर पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमें राजधानी से सभी मदरसे के आलीम मुदर्रिस एवं बच्चों ने अनवरत कुरान व दुरूद पाठ कर पुण्यात्मा के हक़ में दुआ किया यह प्रथम अवसर था जब दानदाताओं को किसी सरकारी संस्था ने उनके पुुुनीत कार्य के लिए स्मरण कर उनके जीवनकाल मे समाज को नई दिशा उनकी प्रगति और विकास के लिए अनमोल उपहार दान स्वरूप अचल संपत्ति दे कर समाज हित मे किए कार्य को लेकर मरणोपरांत उन्हें स्मरण कर उनके हक में प्रार्थना की गई हो यह पुनीत कार्य का श्रेय छग राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिजवी साहब को जाता है जिन्होंने समाजिक कार्य मे पुण्य उद्देश्य से किए गए दान और दानदाताओं को स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया यही नही समाजिक समरसता और भाई चारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शहंशाह हिन्द वली के पवित्र उर्स पाक के शुभ अवसर पर तथा प्रदेश सरकार की सफल सवा साल पूर्ण होने प्रदेश की खुशहाली विकास के लिए राज्य सरकार की ओर से ख्वाजा साहब की दरगाह में चादर प्रस्तुत करने सूफियाना क़व्वाली का सफल आयोजन करवाया गया जिसमे उत्तर प्रदेश के संभल जिले के अंतरराष्ट्रीय कव्वाल श्री सरफराज चिश्ती की सूफ़ीयाना प्रोग्राम का सफल आयोजन प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में सभी धर्म वर्ग के लोग शामिल होकर अनेकता में एकता का परिचय दिया छग राज्य वक्फ बोर्ड के चेयरमैन श्री सलाम रिज़वी ने वर्तमान में मुस्लिम समुदाय के शिक्षा विकास एवं समाजिक सद्भावना प्रस्तुत करने वाले ऐसी संस्थाओं को भी सम्मानित किया जो विपरीत परिस्थियों में भी समाज की सेवा और खिदमत को निस्वार्थ भाव से कर एक उदाहरण प्रस्तुत कर रहे है जिनमे महिलाओं की हिस्सेदारी को भी विशेष दर्जा देकर उन्हें सम्मान पूर्वक स्मृति चिन्ह एवं शाल श्रीफल देकर प्रोत्साहित किया गया इस अवसर पर उत्तर विधान सभा के विधायक श्री कुलदीप जुनेजा,महापौर एजाज ढेबर,सभापति प्रमोद दुबे,अल्प संख्यक आयोग अध्यक्ष महेंद्र सिंह छाबड़ा हज कमेटी के अध्यक्ष असलम खान, सहित नव निर्वाचित प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे कार्यक्रम छग राज्य वक्फ बोर्ड एवं उर्दू अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था छग राज्य वक्फ बोर्ड के सचिव ने कार्यक्रम के परोक्ष अपरोक्ष सफल बनाने में सहयोग करने वाले समस्त गणमान्य नागरिको के प्रति आभार व्यक्त किया ।