दुर्ग, 09 फरवरी 2020 / छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेषक श्री संजय पटेल द्वारा दुर्ग शहर जोन पहुंचकर वहाँ संचालित होने वाले कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने षहर में एग्रीगेट ट्रांसमिषन एंड काॅमर्षियल लाॅस (एटीएण्डसी लाॅस) एवं बकाया राजस्व राषि वसूली के प्रगति पर विस्तृत जानकारी लेकर निर्धारित समय-सीमा में इन कार्यो में सुधार लाने एवं पूर्ण करने के निर्देष दिए। उन्होंने षहर में निर्बाध विद्युत व्यवस्था के 33/11 के.व्ही. लाईनों एवं वितरण उपकरणों में आने वाली खराबी को यथासंभव सुधार करने तथा उपभोक्ताओं के विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्यवाही सुनिष्चित करने के दिषा-निर्देष प्रसारित किये हैं। श्री पटेल ने उपस्थित अधिकारियों से ए.टी.एण्ड सी.
लाॅस को कम करने एवं बकाया राजस्व राषि वसूली पर प्रभावी कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य को हासिल करने की समझाईश दी।
कार्यपालक निदेषक ने सभी सहायक एवं कनिश्ठ अभियंताओं को मोबाइल हमेशा चालू रखने, उपभोक्ताओं द्वारा प्राप्त षिकायतों पर यथाषीघ्र कार्यवाही करने के निर्देष दिए। कार्यपालक निदेषक द्वारा इस अवसर पर विषेश रुप से
अस्थाई कनेक्षन रजिस्टर एवं बिलिंग की समीक्षा की गई। इस अवसर पर उनके साथ दुर्ग षहर के कार्यपालन अभियंता श्री बी.के.बोरीकर मौजूद रहे।
दुर्ग शहर जोन विद्युत कार्यालय पहुँचकर ईडी ने बकाया राजस्व वसूली, लाइन लाॅस एवं विद्युत व्यवस्था पर ली विस्तृत जानकारी