युवा मुस्लिम समाज जगदलपुर के सदर जनाब हाजी वसीम अहमद को ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन की जानिब से 9 फरवरी को बिलासपुर से जिला उद्योग भवन में खिदमत ए ख़ल्क़ (मानवता सेवा सम्मान) के ख़िताब से नवाजा गया।
युवा मुस्लिम समाजिक संस्था के सदर जनाब हाजी वसीम अहमद ने हुए बताया की संस्था सामाजिक सदभावना के रास्ते पर चलते हुए, जगदलपुर शहर में विभिन कार्यक्रम आयोजित कर समाजिक सदभावना की बेतरीन कामों को अंजाम देते आ रहे है। उनकी संस्था की ज़ानिब से मेडिकल कैम्प लगाना, पिछड़े तबक़े की मदद करना, ज़रूरतमंद बच्चों को कम्प्यूटर ट्रेनिंग, कैरीयर गाइडेंस कर उन्हें रोज़गार से जोड़ना, बाढ़ पीड़ितों की आर्थिक सहायता, जगदलपुर बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री पहुँचाने के साथ लंगर तक़सीम करने जैसी कामों को अंजाम देते आ रहे हैं, इसके साथ मुस्लिम समाज तक सरकार की योजनाओं को बेहतर ढंग से पहुचाने के लिए टेलीफोन डायरेक्टरी का निर्माण साथ ही और भी समाज कल्याण के कार्य के लिए प्रतिबद्ध रही है। इस सम्मान में बराबर का हक़दार अपने उन सभी ओहदेदारों व सक्रिय कार्यकर्ताओं को देते हैं जो कंधे से कंधा मिलाकर बड़े से बड़े कामों को अंजाम तक बखूबी पहुँचाते आ रहे हैं, जिसमे से खुशुशी तौर पर राशिद पवार, इमरान बारवटिया, असलम बेलिम, अज़ीज़ खान, निज़ाम उर रहमान, फजलुद्दीन शरीफ, साजिद खान, सरफ़राज़ खान, गौस बेग, मालिक खान, नदीम खान, उस्मान रज़ा, फैसल नवी, शेख आदिल आदि हैं। आगे भी सामाजिक कार्यों में व समाज की बेहतरी के लिए कामों को अंजाम देती रहेंगी।
गौरतलब हो कि ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन की ज़ानिब से मुस्लिम समुदाय के उन युवाओं के हौसला अफजाई के लिए सम्मान पत्र व सील्ड देकर सम्मानित करती हैं, जो सभी वर्ग के लोगों की भलाई के काम किया करते हैं उनके हौसला अफजाई करने के लिए सम्मानित किया जाता है।
हाजी वसीम अहमद खिदमत ए ख़ल्क़ के खिताब से नवाज़े गए