मंच पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा,सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बिखेरी छंटा

मैनपाट कमलेश्वरपूर हाईस्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव


 मैनपाट से सरगुजा से तौफीक खान की reporting...


मैनपाट ब्लॉक अंतर्गत कमलेश्वरपुर हाई स्कूल में हर वर्ष कु भांति वार्षिक उत्सव बेहद धूमधाम से मनाया गया.छात्र छात्राओं ने मंच पर एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम एकल नृत्य ,सामूहिक नृत्य ,देश भक्ति गान ,नाटक ,कविता,गीत भाषण आदि की प्रस्तुति देकरअपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन किया. 


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकासखंडशिक्षाधिकारी 
 श्री तेजम्मुल् खान ने अपने उदबोधन में कहा कि पढ़ाई के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम , खेल कूद भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद ज़रूरी है.ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को मंच पर अपनी कला दिखाने का अवसर मिलता है.  जीवन में आगे बढ़ने के लिए मन में उत्साह का होना आवश्यक है.उन्होने बताया कि इसी उदेश्य से मैनपाट विकासखंड के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में प्रतिवर्ष वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया जाता है. इस वार्षिक उत्सव  कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिक्षकगण संजीव कुमार,श्रीमति शशिकान्ति तिर्की, श्याम बिहारीलाल कुजूर , राजेंद्र राम भगत ,श्रीमति जानकी भगत ,शांति लाल कुजूर ,शैलेन्द्र कुमार ,कविता मिंज ,विनोद कुमार सिंह ,समीर तिर्की ,चंद्रकांत ,अमित कुमार पांडेय, रामलाल टोप्पो  सहित भारी संख्या में छात्र छात्राएं और उनके पालकगण मौजूद रहे.कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्राचार्य ने सभी अतिथि एवं दर्शक दीर्घा के प्रति आभार व्यक्त किया