नांदघाट वितरण केंद्र के कार्यों का जायजा लेने पहुंचे ईडी अंचल निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने के दिये निर्देश

दुर्ग, 24 फरवरी 2020 / छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक (ईडी) संजय पटेल ने दुर्ग क्षेत्र के अंतर्गत नांदघाट वितरण केंद्र के कार्यों का जायजा लिया।उन्होंने अधिकारियों से कार्यों की विस्तृत जानकारी लेते हुए अंचल में निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने के निर्देष दिये।  पटेल ने अभियान चलाकर बकाया राजस्व वसूली पर ध्यान देने की बात कही।कार्यपालक निदेशक ने मैदानी अमलों को निर्देषित करते हुए कहा कि सभी कैटेगिरी के विद्युत खपत का फिल्ड मंे जाकर स्वयं निरिक्षण करें।उन्होंने नांदघाट स्थित 33/11 के.व्ही. सबस्टेषन का निरीक्षण करने के पश्चात् समय-समय पर सबस्टेषन के नवीनीकरण करने एवं सबस्टेशन में आने वाले तकनीकी व्यवधान को त्वरित गति से सुधारने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को सिमगा से निकलने वाली 33 के.व्ही. नांदघाट फीडर में क्षतिग्रस्त केबलों को जल्द से जल्द सुधारने हेतु निर्देषित किया।  कार्यपालक निदेशक ने अधिकारियों से कार्यों की विस्तृत जानकारी लेते हुए अंचल में बिलिंग एफीशयंसी बढ़ाने, सभी खराब मीटर तत्काल बदलने एवं उपकेंद्रों में अर्थिंग व्यवस्था सहीं करने के निर्देष दिये।  पटेल ने अंचल में स्थापित 33/11 के.व्ही. लाइनों एवं वितरण उपकरणों में आने वाली तकनीकी व्यवधान को त्वरित सुधारने व निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने के निर्देश दिये। इस अवसर पर दुर्ग क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता वी.आर. मौर्या, कार्यपालन अभियंता(परियोजना) श्री हेमंत ठाकुर, कार्यपालन अभियंता (बेमेतरा) जे.एस.चैधरी एवं नांदघाट वितरण केंद्र के कनि.अभियंता उपस्थित रहे।