पत्नी ने पति की मृत्यु के बाद एकलौता हकदार बता किया जमीन का सौदा...फिर देखें क्या हुआ

Reporting by Taufik ahmad khan 


साभार - Mitan Bhoomi...


 पत्नी ने पति की मृत्यु के बाद एकलौता हकदार बता किया जमीन का सौदा...ऐजाज़ कुरैशी से वसूले 42 लाख...फिर चलाकी से 'हक़ त्याग प्रतिलिपि' का प्रयोग कर जमीन किया अपनी ननद के नाम...पूरी साजिश के पीछे वकील द्वारा की जा रही 420..?

भाग-1 / वकील द्वारा की जा रही 420..? राजधानी में लाखों रूपए लेकर भी नहीं दी गई प्रार्थी को जमीन…
पत्नी ने पति की मृत्यु के बाद एकलौता हकदार बता किया जमीन का सौदा...ऐजाज़ कुरैशी से वसूले 42 लाख...फिर चलाकी से 'हक़ त्याग प्रतिलिपि' का प्रयोग कर जमीन किया अपनी ननद के नाम...पूरी साजिद के पीछे वकील द्वारा की जा रही 420..?
 
राजधानी में लाखों रूपए लेकर भी नहीं दी गई प्रार्थी को जमीन...रायपुर लोग ठगी करने का नया नया तरीका अपनाते है और भोले भाले लोगों को अपनी चाल में फसा लेते है, ये लोग इतने शातिर होते है कि लोगों को पता ही नहीं चलता की वो कब  उनकी जाल में फस गए और जब तक उनको पता चलता है…तो इनकी ठगी में चंद राजनितिक नेताओं का सपोर्ट रहता है..?  ऐसा ही एक मामला  राजधानी रायपुर में सामने आया है जहाँ पर जमीन के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की गई है…?


जिसमे पहले महिला द्वारा खुद को बताया गया पति की संपत्ति का एकलौता हकदार फिर प्रार्थी राजधानी निवासी से वसूले 42,00000 रूपए फिर कानूनी दाव खेल जमीन किया अपनी ननद के नाम…मामला पण्डरी थाने का…


जाने क्या है पूरा मामला 


प्रार्थी रायपुर के मोवा निवासी ऐजाज कुरैशी द्वारा मोवा में धमतरी निवासी बुसरा रजा सरीफ धमतरी निवासी द्वारा जमीन ख़रीदा जाना तय हुआ था जिस जमीन का सौदा ऐजाज़ कुरैशी  ( प.ह.न. 39/109 ग्राम मोवा खसरा नंबर 351 रकबा 1721 वर्गफीट तथा खसरा नंबर 323 रकबा 18000 वर्गफीट भूखण्ड) के साथ हुआ..


जिसको बुसरा रजा सरीफ ( प.ह.न. 39/109 ग्राम मोवा खसरा नंबर 351 रकबा 1721 वर्गफीट तथा खसरा नंबर 323 रकबा 18000 वर्गफीट भूखण्ड) ने अपने पति की अर्जित संपत्ति बता कर और अपने पति की मृत्यु के बाद खुद को एकलौता हकदार बता कर प्रार्थी सनम ऐजाज़ कुरैशी से बिक्री के लिए सौदा किया और उक्त जमीन के नाम पर ब्याना राशी दस लाख और बत्तीस लाख कुल मिलकर(42,00000 )बियालिस लाख रूपए वसूल कर लिए और आश्वासन दिया की जमीन का नाम आपके नाम पर ट्रांसफर व रजिस्ट्री होने के बाद बाकि की राशी ले लेगी,


लेकिन आरोपी बुसरा रजा सरीफ ने ऐजाज़ कुरैशी को धोका देकर और ब्याना के (42,00000 ) बियालिस लाख रुपए हड़पने के ये पूरी साजिश की थी जिसके बाद आरोपी महिला ने कानूनी दाव खेल जमीन को अपनी ननद नूर बेगम को हक़ त्याग अभिलेख तैयार कर दे दिया गया और प्रार्थी ऐजाज़ कुरैशी को न ही जमीन दिया और न ही जो 4200000 रुपए लिए उसे वापस किया यह मामला 2017 का है जिसका अभी तक निराकरण नहीं किया  गया है।