वारंटी को थाने से छुड़वाने के लिए  कुणाल शुक्ला ने महिला थाना प्रभारी को दी घुड़की

Reporting by Taufiq Ahmed Khan...



रायपुर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा का असली चाल चरित्र और चेहरा उजागर हो जाता है। यदि महिला थाना प्रभारी अपने कर्तव्यों का निर्वाह पूरी निष्टा के साथ करती है है तो समाज मे नेता का चोला ओढ़े कुछ सड़क छाप नेतागिरी चमकाने वाले नेता कोई भी मौका छोड़ना नही चाहते, इसमें सही क्या गलत क्या इसका फर्क करने का हक़ जब सड़क छाप नेता करने लगेंगे तब तो कानून को अपना काम करने में अड़चनें तो आएंगी ही, घटना बीते दिनों की है जब एक महिला थाना प्रभारी वारंटी को पकड़ कर थाने लाती है और पीछे पीछे उसे छुड़ाने वालो की लाइन जिसमे कुणाल शुक्ला, व  भाजपा का  नेता गौरीशंकर थाने पहुँच कर हंगामा खड़ा कर देता है। जिससे सरकारी मुलाजिम को अपने कर्तव्य का निर्वहन करने में दिक्कते आती है। जब महिला थाना प्रभारी ने इस बावत उच्च अधिकारियों को अवगत कराने की बात कहती है तो अपने नेता गिरी का परिचय देते हुए गौरीशंकर ने कहा कि  नॉकरी से हटवाने व छवि खराब करने की बात कही जिस पर विचार विमर्श कर एक्टविस्ट कुणाल शुक्ला व भाजपा नेता गौरीशंकर पर धारा353, 189, और 506 के तहत कार्यवाही शुरू कर दी है। याब देखना यह है कि सरकारी काम मे अक्सर दखलंदाजी करने वाले इन छुटभैया नेताओं से कानून क्या सजा तय करता है। इसके पूर्व भी एक शराब के नशे में चूर हों कर गाड़ी चलाने के मामले भी एक्टविस्ट पर पुलिस ने अपना शिकंजा कसा था तब कुछ लोगो ने इसका विरोध किया था, जानकारों की माने तो शहर की शांत फिज़ाओ में कुछ छुटभैया नेता इसी तरह ज़हर घोलने का काम कर रहे ताकि पुलिसकर्मियों के हौसले पस्त और अपराधियों के हौसले बुलंद होते है। समाज को अब इस दृष्टिकोण को बदलना होगा, ताकि कभी भी कोई छुटभैया नेता दोबारा किसी महिला अधिकारी को अपनी राजनीति का धौस न दिखा सके।