रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य उर्दू अकाडमी के द्वारा 14 मार्च 2020 को शहीद स्मारक भवन रायपुर में अखिल भारतीय मुशायरा , कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रहा है जिसमे देश के ख्यातिलब्ध शायर व कवि उपस्थित रह कर अपनी रचनाओं का पाठ कर दर्शकों को सराबोर करेंगे कार्यक्रम में विशेष रूप से शासन के मन्त्रीगण उपस्थित रहेंगे यह जानकारी उर्दू अकादमी के सचिव एम आर खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है
श्री खान सचिव छग उर्दू अकादमी ने बताया कि शनिवार को होने वाले उक्त भव्य आयोजन में देश के सुप्रसिद्ध शायर व कवि हिस्सा ले रहे है जिनमे मुख्यत सम्पत सरल जयपुर राजस्थान, अज्म शाकरी गंज हुड़वारा,सैफ बाबर लखनऊ, मध्यम सक्सेना बरेली,हाशिम फिरोजाबादी, कुंवर जावेद राजस्थान,शबीना अदीब कानपुर, नईम अख्तर खादमी, बुरहानपुर, राणा तबस्सुम मुम्बई,शिरकत करेंगे वही रायपुर से काविश हैदरी, अता रायपुरी, सलमान जिया, जावेद नदीम, एव फ़ज़्ले अब्बास सैफी रायपुर से। प्रतिनिधित्व करेंगे, कार्यक्रम का संचालन मशहूर शायर व कवि श्री नदीम फारुख करेंगे ।