रायपुर कलेक्टर का जनता के नाम सन्देश
रायपुर। राजधानी के जिला कलेक्टर इस भारती दासन ने रायपुर जिले की जनता से अपील की है कि पूरा देश कोरोना संक्रमण के दौर से गुजर रहा है इस भयावह घड़ी में भी आम जनता का व्यापक सहयोग पूरी तरह से शासन प्रशासन को मिल रहा है उन्होंने कहा 14 अप्रेल तक जारी लॉक डाउन का सभी जनता एकजुटता से पालन करे और अपने घरों में रहे तथा अपने सामाजिक दायित्वों मेल मिलाप का निर्वहन न करे बल्कि समाज से दूरी बनाए रखे जिससे कोरोना संक्रमण के घेरे को तोड़ने में हमे सहयोग मिलेगा यह वक्त धैर्य,संयम से चलने का है उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान घबराएं नही अपने आप को सुरक्षित कर घरों में परिवार के बीच रह कर समय बिताएं राज्य प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है तथा जनता से जुड़ी मूल भूत आवश्यकता पूर्ति हेतु समस्त राशन दुकाने मेडिकल स्टोर पेट्रोल पंप, ए टी एम बैंक इत्यादि खुले है उन्होंने आगे कहा है कि ऐसे विकट परिस्थितियों में राज्य शासन प्रशासन के अधिकारी,कर्मचारी, आपके साथ आपकी सुरक्षा में लगे हुए है आप भी उन्हें सहयोग दे और घरों में सुरक्षित रहे किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए उन्होंने हेल्प लाइन नम्बर भी जारी किया है कलेक्टर दासन ने यह भी कहा है कि जिन सामाजिक संस्थाओं को सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेना हो वे भी 8109302646 पर अपना नाम संगठन संस्था का नाम दर्ज करवा अपने सहयोग कार्यों का उल्लेख कर सकते है ।