जगदलपुर महापौर उतरी सड़कों पर संक्रमण रोकने करवाया छिड़काव  

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखकर जगदलपुर में भी इसको रोकने के तमाम उपाय किए जा रहे हैं आज नगर निगम की ओर से जगदलपुर के मेन चौक चौराहों को सेनेटेराइज किया गया एवं कोरोना संक्रमण के रोकने का एक सार्थक प्रयास किया गया वहीं महापौर सफिरा साहू अपने नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों के दल बल के साथ उपस्थित रह कर ट्रेक्टर के माध्यम से छिड़काव करवाया गया उन से बात करने पर उन्होंने बताया नगर निगम के सभी वार्डों में छिड़काव करवाया जा रहा है उन्होंने कहा संक्रमण की रोकथाम के लिए वे सार्थक प्रयास करेगी जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जाए और वह लगातार जगदलपुर के 48 वार्डों में भ्रमण करते हुए हर एक वार्ड हर एक गली को सनराइज करवाएंगे छिड़काव के समय सभी वार्ड की उपस्थिति में किया जाएगा सफाई कर्मियों को पूरे वार्ड में सफाई के।लिए लगाया गया है तथा कचरे गन्दगी को उठवाया जा रहा है सेफ सफाई पर पूरी तरह ध्यान दिया जा रहा है जिससे कि कोरोना जैसी महामारी को समय रहते रोका जा सके ।