कोरोना संक्रमण के बीच मोर रायपुर स्वच्छ रायपुर की सुध लेने वाला कोई नही...

.





कोरोना के लिए जो योद्धा अभी मैदान में है उनमें सर्व प्रथम नगर निगम के वे कर्मचारी है जो अपनी जान हथेली पर रख कर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे है जी हां,,,रोज प्रातःकाल आपके दरवाजे पर लाउडस्पीकर में बजने वाले गीत मोर रायपुर सबच्छ रायपुर की आवाज़ आपके कानों में प्रतिदिन गूंजती है और इसमें कोई शक नही की उक्त लाउडस्पीकर की आवाज़ सुनते ही आप अपने घरों का कचरा घर के बाहर निकाल लेते है पर क्या आप जानते है आज जब कोरोना वायरस से सारा विश्व लड़ रहा है तब भी ये अपनी ड्यूटी बजाते हुए आपके द्वार पहुंच रहे है पर क्या संक्रमण के सबसे बड़े योद्धा सफाई कर्मियों को उनकी सुरक्षा के नाम पर नगर निगम ने क्या दे रखा है दो हाथ के दस्ताने और मुह में मास्क अब सवाल उठता है कि क्या ये उपाय इनकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त है देखा जाए तो आपके घर की सारी बीमारी और संक्रमण दूर करने वाले ये सफाई योद्धा फिर भी किसी से कोई शिकवा गीला नही करते और बराबर अपनी ड्यूटी आपकी सुरक्षा में अपनी जान लगा कर पूरी कर रहे है जबकि निगम को चाहिए कि आज उन्हें सिर से लेकर पैरों तक ढका हुआ ऐसा वस्त्र प्रदान करे जिससे इनकी सुरक्षा हो कोरोना वायरस जैसे संक्रमण कपड़ो से लेकर सिर तक संक्रमित करता है इसके लिए सिर ढंकने की कपड़े की टोपी या वस्त्र जो डॉक्टरों द्वारा पहना जाता हैऐसे वस्त्र  इत्यादि होना चाहिए फिर भी  लचर निगम अपने इन सफाई योद्धाओं की कोई सुध नही ले रहा है फिर भी ये सफाई योद्धा आम लोगों को प्रातःकाल ये संदेश लाउडस्पीकर में देने से कतई गुरेज नही करता ... और छोड़ जाता है अपना स्वच्छ सन्देश....मोर रायपुर...स्वच्छ रायपुर.......