मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट समावेशी विकास पर आधारित एक आदर्श बजट- गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बजट में 75% तक की वृद्धि


राम वन गमन पथ के अधोसंरचना विकास  एवं निर्माण के लिए 10 करोड़ का प्रावधान


साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए साइबर पुलिस थाना कि की जाएगी स्थापना


3 स्मार्ट पुलिस  थाना , 5 नवीन थाना, 10 चौकी एवं 5  पुलिस  अनुविभाग


रायपुर 2 मार्च 2020।  प्रदेश सरकार ने आज अपना दूसरा बजट पेश किया है । बजट को देख कर यह कहा जा सकता है कि कांग्रेस पार्टी ने जो जनता से वादे किए थे वह पूरे कर रही है ।किसानों की आय दोगुनी करना, नौजवानों के लिए नए अवसर पैदा करना , बजट के माध्यम से नए रीफॉर्म्स का ऐलान करना, प्रदेश की प्रगति को गति देना , प्रदेश के प्रत्येक नागरिक और किसान वर्ग को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और प्रदेश की समृद्धि एवं तरक्की की नींव को मजबूत करने का काम कांग्रेस सरकार कर रही है । राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बजट में 75% की वृद्धि करते हुए इस वर्ष 103 करोड़ 50 लाख रुपए की गई है। राम वन गमन पथ के अधोसंरचना विकास  एवं निर्माण के लिए 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है। 


पुलिस विभाग में साइबर क्राइम के बढ़ते अपराधों को देखते हुए अलग साइबर पुलिस थाना की स्थापना की जाएगी। 3 स्मार्ट पुलिस  थाना , 5 नवीन थाना, 10 चौकी एवं 5  पुलिस  अनुविभाग कार्यालय भवन, रायपुर एवं दुर्ग पुलिस ट्रांज़िट भवन, तथा बस्तर रेंज में 1000 आवास गृहों के निर्माण हेतु 22 करोड़ 50 लाख का प्रावधान। जेलों की व्यवस्था सुधारने हेतु जेल सुधार आयोग का गठन किया जायेगा। अधोसरंचना विकास अंतर्गत कुल 3 हज़ार 535 करोड़ की लागत से 25 नवीन सड़कें निर्मित की जाएंगी।  नवीन वृहद् पुल निर्माण हेतु 240 करोड़ 50 लाख नवीन माध्यम पल निर्माण जवाहर सेतु योजना के अंतर्गत 151 करोड़ का प्रावधान किया गया है।.