नोवल कोरोना वाइरस Covid-19 महामारी के कारण घोषित लाक् डाउन की स्थिति में सभी नागरिकों के भोजन की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए बेघरवार दिहाड़ी मज़दूरों बेवा विकलांग आदि जो राशन से वंचित लोगों को चिह्नांकित कर उन तक दैनिक जीवन मे उपयोग होने वाले राशन को उन तक प्रदेश मुस्लिम समाज कल्याण सोसयटी द्वारा उन तक पहुंचाया जाना मुस्लिम समाज की एक बहोत ही अच्छी पहल है, जिनको किनी करणो से शासन की राशन कार्ड योजना के तहत राशन कार्ड नहीं होने के कारण राशन दुकान से खाद्यान्न उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जो जरूरत मंद है उन तक खुद उनके घर वा स्थान तक जा कर पहुंचाया जाना एक बड़ा ही शरहनिय कदम है सयोजक शहर एजाज कुरैशी ग्रमीण सयोजक अफरोज ख़्वाजा सक्कु भाई ,तौफीकभाई , अल्ताफ , रहमान भाई,अनीश खान,हाजी पप्पू,आरिफ सिद्दीक़ी,शहीद खान, शायबान, अब्दुल कादरी आदि।
प्रदेश मुस्लिम समाज कल्याण सोसयटी द्वारा लोगों को भोजन व खाद्यान्न उपलब्ध कराया
• Repoter Pooja Verma