ED ने किया 33/11 के.व्ही.उपकेंद्र का निरीक्षण
अंचल में निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने के दिये निर्देश
दुर्ग, 29 अप्रैल 2020 / छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक (ED) श्री संजय पटेल द्वारा देवकर में स्थित 33/11 के.व्ही. का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी फीडरों पर चलने वाले विद्युत लोड की जानकारी लेकर निर्बाध विद्युत व्यवस्था बनाए रखने के आवश्यक दिषा-निर्देश अधिकारियों को प्रसारित किए।
उन्होंने उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्रामों के विद्यमान विद्युत उपकरणों एवं 33/11 के.व्ही.लाइनों के उचित रखरखाव, वितरण ट्रांसफार्मरों की यथास्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी ली। श्री पटेल
ने विभागीय रिकार्डाें व सौपें गए कार्यों की प्रगति पर जानकारी लेकर मीटर रीडिंग डायरी, एमएचआर (मीटर हिस्ट्री रजिस्टर) एवं टीसी (टेम्पररी कने्शन) रजिस्टरों को अपडेट रखने के आवष्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से इस क्षेत्रांर्तगत स्थापित सभी वितरण ट्रांसफार्मरों व 33/11 के.व्ही.लाइनों की वर्तमान स्थिति, लो वोल्टेज की समस्या व उसके निदान पर गहन चर्चाकर समाधान सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश दिए। इस क्षेत्र के विद्युत व्यवस्था के परिप्रेक्ष्य में उन्होंने कहा कि वितरण ट्रांसफार्मरों एवं लाइनों के उपकरणों पर सतत निगरानी रखी जाए, विफल होने की स्थिति में इन्हें बदलने की त्वरित कार्यवाही हो। उन्होंने ग्राम चीचा का भी दौरा किया। निरीक्षण कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता श्री व्ही.आर.मौर्या, कार्यपालन अभियंता श्री ए.डी.टंडन एवं कनिश्ठ अभियंता श्री डी.के.साहू भी उपस्थित रहे।