अनावश्यक कोई घर छोड़कर नहीं जाते हैं साहब...


अनावश्यक कोई घर छोड़कर नहीं जाते हैं साहब...रायपुर/ छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने अपने महकमों से कहा है कि कोई भी अनावश्यक अपने जिले से दूसरे जिले पर न जाए ,यह वाक्य सुनकर हैरान हुआ क्योंकि कोई भी व्यक्ति बिना आवश्यक कामकाज के अपने घर से पड़ोसी के घर भी जाना पसंद नहीं करते हैं और वर्तमान में तो धारा 144 के साथ ही लॉकडाउन लागू है ऐसे में  किसको शौक है जो बेवजह अपने गांव-शहर छोड़कर दूसरे जगह जाए ।
   छत्तीसगढ़ राज्य ही नहीं पूरा देश कोविड 19 कोरोना महामारी की दहशत में पिछले डेढ माह से जी रहे हैं और सरकार के द्वारा लागू नियम कानून का पालन आम जनता कर रहे हैं। लोगों को राहत देने के लिए सरकार भी भी रोजमर्रा के जरुरतों के सामनों के लिए एक निर्धारित समय में बाजार खोलने का आदेश दिए हैं जो बड़ी बात हैं। इसके साथ ही आज न केवल छत्तीसगढ़ राज्य बल्कि पूरे देश में कोरोना महामारी के बचाव के लिए हमारे जिला प्रशासन से कहीं अधिक पुलिस प्रशासन कार्य कर रहे हैं जो अपने घर परिवार को छोड़कर भीषण गर्मी में हमारी सुनहरे भविष्य के लिए चौक- चौराहे पर ड्यूटी कर रहे हैं तो वहीं स्वास्थ्य विभाग के तमाम कर्मचारी भी कोरोना को मात देने में लगे हुए हैं जिनके लिए "डिसेंट रायपुर " परिवार आप सभी कोरोना के कर्मवीरों, योद्धाओं को नमन करता हैं, पर आज हमारे प्रदेश के जिम्मेदार अफसर पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी जी ने जो बात अपने पुलिस महकमें से करते हुए कही वह निश्चित रुप से सोचनीय विषय हैं । डीएम अवस्थी जी ने कहा कि कोई भी अनावश्यक रुप से दूसरा जिला और दूसरा राज्य न जाए ,ये हम सब जानते हैं कि कोई भी व्यक्ति बिना कामकाज के कहीं नहीं जाना जाते और इस वैश्विक महामारी में को सवाल ही नहीं उठाता हैं कि बेवजह कोई अपने गांव, शहर से दूसरे जगह जाए। इनके साथ ही इन्होंने कहा कि चेक पोस्टो और चौक -चौराहे पर सख्ती से वाहनों की जांच करें जो अच्छी बात हैं मगर इनके साथ ही सोशल डिस्टेसिंग के पालन को लेकर राज्य सरकार द्वारा दुपहिया वाहन पर एक व्यक्ति और चारपहिया वाहनों पर ड्राइवर के साथ पीछे सीट पर एक यानि कि चारपहिया वाहनों में केवल दो व्यक्ति ही यात्रा कर सकते हैं तो फिर पुलिस की पेट्रोलिंग वाहनों में आधा दर्जन से अधिक पुलिस वाले क्यों बैठ रहे क्या यह शासन के नियमों का उल्लंघन नहीं हैं ? निश्चित रुप से शासन के इस नियम से हर व्यक्ति को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि खुद के भाई-बहन,पत्नी -बच्चों तक को जरूरत पड़ने पर बाहर नहीं ले जा सकते जो कि अनुचित हैं, जिसमें बदलाव की आवश्यकता महसूस की जा रही हैं। बहरहाल छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशासन के मुखिया डीएम अवस्थी द्वारा यह कहना बिल्कुल उचित है कि कोई भी अनावश्यक रूप से अपने घर द्वार यानि अन्य जिला, राज्य न जाए क्योंकि इससे खुद हमें नुकसान हैं और हर व्यक्ति यही चाहता है कि वह और उनका समस्त परिवार सुखमय, स्वास्थ्य रहे तो फिर अनावश्यक रूप से कौन अन्यत्र जिला या राज्य जायेंगे साहब...!



तरुण कौशिक कार्यकारी संपादक , डिसेंट रायपुर