बिजली उपभोक्ताओं के हित में अनेक फैसले    

 
21 अप्रेल तक नगद भुगतान स्पाट बिलिंग मीटर रीडिंग बंद 


रायपुर 16 अप्रैल 2020/  कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को रोकने  तथा प्रदेशवासियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी ने  राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार निम्न दाब उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग,स्पाट बिलिंग और सभी ऑफलाइन बिजली बिल नगद संग्रहण केंद्रों को  अब 21अप्रेल 2020 तक बंद रखने का निर्णय लिया है।विदीत हो कि पूर्व मैं इन कार्यों को 14 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय लिया गया था। लॉक डाउन के पीरियड के बढ़ने के कारण इसे 21 अप्रैल तक विस्तारित किया गया है।   दरअसल मीटर रीडर के विभिन्न परिसर आवासों में आने जाने से,बिजली बिल  वितरण कार्य से,  तथा नगद संग्रहण केंद्रों में  आपसी संपर्क से  संक्रमण फैलने का बड़ा खतरा हो सकता है।   वर्तमान में निम्न दाब उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग नहीं हो पाने के कारण  औसत खपत के आधार पर बनाए गए बिल एस एम एस के माध्यम सेभेजे जा रहे हैं ।   बिल औसत खपत के आधार पर बनाए गए हैं अतः उपभोक्ताओं के हित संरक्षण को  ध्यान में रखते हुए इस माह भुगतान की गई राशि यदि कम अथवा ज्यादा होती है या निम्नदाब उपभोक्ता किश्त में राशि जमा करते हैं तो अगले माह वास्तविक खपत के आधार पर बने बिजली बिल में उसका समायोजन "एडजस्ट"किया जाएगा।साथ ही दो माह की छूट का लाभ घरेलू उपभोक्ताओं को दिया जाएगा।
       उपभोक्तागण  मोर बिजली एप को अपने मोबाइल पर गूगल से निशुल्क डाउनलोड कर बिल भूगतान ,मीटर रीडिंग सहित अन्य बिजली संबंधी कामघर बैठे कर सकतें हैं। हमेशा की तरह सेंटर कालसेटर के नम्बर 1912 भी उपभोक्ताओं की सेवा में दिन-रात हर दिन चालू है।