रायपुर । छग राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिज़्वी ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि कोविड 19 कोरोना वायरस संक्रमण अभी पूर्णतः समाप्त नही हुआ है तथा भीड़ एव सामाजिक रूप से जमा होने पर संक्रमण का फैलाव हो सकता है रिज़्वी ने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा कि समस्त मुस्लिम समुदाय सभी दिनों कि तरह फ़र्ज़ नफिल नमाज़ घर मे ही अदा करें तथा आने वाली विशेष बड़ी रात शब बरात में भी सभी नमाज़े अपने घरों में रह कर अदा करने तथा कब्रस्तान दरगाह में भीड़ न बढ़ाने की अपील जारी की है उन्होंने मस्जिद मदरसा कब्रस्तान के पदाधिकारियों से अपील की है कि वे इस मुकद्दस रात में शासन प्रशासन का सहयोग करे इसका एक पत्र संबंधित दरगाह मदरसा,मस्जिद, कब्रस्तान पदाधिकारियों को भी प्रेषित कर इस आशय से अवगत कराया है उन्होंने पंजीकृत मदरसों में रहने वाले समस्त व्यक्ति सदस्यों के नाम की सूची भी छग राज्य वक्फ बोर्ड कार्यालय के ई मेल अथवा व्हाट्सएप नम्बर में भेजने के आदेश पारित किया है।
छग राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिज़्वी ने मुस्लिम समुदाय से अपील की- सभी फ़र्ज़ नमाज़ों के साथ शब ए बारात की नमाज़ भी घरों में पढ़े