मुस्लिम धर्म के पवित्र रमजान का महीना शुरू हो रहा है । इस महीने में मुस्लिम धर्म के लोग रोजा(उपवास) रखकर अल्लाह ताला की इबादत करते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार भूपेश बघेल ने ट्वीट में मुस्लिम समुदाय को मुबारकबाद दिए। "पवित्र रमजान महीने की सभी को मुबारकबाद। रमजान का यह महीना प्यार, भाईचारा, रहमत और बरकत लेकर आए।। संकट का समय है। अपील है कि सब घर पर ही रहे ताकि सब सुरक्षित रहे। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सलाम रिजवी द्वारा सूचनार्थ, आदेश, निर्देश ,अपील , का पालन अवश्य करें मुस्लिम समुदाय के लिए के लिए जारी किया गया है, इसमें सभी मुस्लिम अपने अपने घरों में ही नमाज अदा करें, आज़ान एवं एलान की कुल अवधि 1:30 मिनट से अधिक ना हो।जहां पर सायरन की व्यवस्था वहां से आयरन का उपयोग शहरी के वक्त 5 सेकंड के लिए एवं इफ्तार का वक्त 5 सेकंड के लिए कम आवाज में करें! भीड़ से बचे और दूसरों को भी इससे बचने की सलाह दें, मास्क का उपयोग करें घरों में सुरक्षित रहे। यह अपील सूचना पत्र प्रेषित माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन। निज सचिव छत्तीसगढ़ शासन, सचिव, आयुक्त, छत्तीसगढ़ शासन, ।समस्त जिला कलेक्टर वक्फ समस्त छत्तीसगढ़,।समस्त जिला पुलिस अधीक्षक, छत्तीसगढ़। समस्त अनुविभागीय दंडाधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड, की और आवश्यक कार्रवाई हेतु सूचनार्थ एवं पलानार्थ,।