रायपुर । कोविड 19 कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए छग राज्य वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सलाम रिज्वी ने समस्त प्रदेश के जिलों में स्थित दरगाह,कब्रस्तान , मस्जिदों के मुतवल्ली,प्रबन्धन कमेटी,तदर्थ कमेटी, एव प्रशासक,एवं पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा है कि उपरोक्त धार्मिक स्थलों में प्रकाश सहित फूल इत्र की व्यवस्था किया जाए ताकि कोई भी कब्र सुनी न रहे तथा उन्होंने समस्त मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि शब बरात की पवित्र रात में लोग अपने घरों में ही रहकर इबादत नमाज़, तिलावते कुरान, एवं समस्त धार्मिक अनुष्ठान करे इस पवित्र पर्व में रात्रि में ही अपने बुजुर्गों के इसाले सवाब मगफिरत की दुआ करें साथ ही संपूर्ण विश्व देश राज्य में फैले संक्रमण मुक्त होने के लिए समस्त मानव जगत के स्वास्थ्य, खुशहाली, अमन शांति की दुआ भी करें इस अवसर पर श्री रिज़्वी ने एक बार समस्त मुस्लिम समुदाय से पुनः अपील की है कि वे शासन प्रशासन के आदेशों का पालन संवेदन पूर्वक करे एक ही स्थान में अधिक संख्या में जमावड़ा न करे तथा अपने घरों में रहकर नमाज़ इबादत अदा करें उन्होंने कहा है कि विशेष नमाज़ हेतु छग राज्य वक्फ बोर्ड के माध्यम से रायपुर के मौलाना कारी साहब द्वारा सूरह का ऑडियो रिलीज किया गया है जिसका उपयोग कर तरतीब से नमाज़" alt="" aria-hidden="true" />अदा किया जा सकता है
छत्तीसगढ़ वक़्फ़ बोर्ड ने कमेटियों को दरगाह कब्रिस्तान मस्जिदों में विद्युत व्यवस्था करने के दिशा निर्देश दिए