गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सभी आई.जी और एस.पी. से जाना प्रदेश हाल

लॉकडाउन के दौरान चल रहे गतिविधियों और कानून व्यवस्था की ली जानकारी


लॉकडाउन को कड़ाई से पालन करने के दिये निर्देश


लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो पर त्वरित करवाई के आदेश


*रायपुर 17 अप्रैल 2020* गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज प्रदेश के सभी रेंज के आई.जी एवं जिलों के एस.पी. से  लॉकडाउन के दौरान चल रही गतिविधियों की जानकारी ली । श्री साहू ने कानून व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन करने हेतु दूरभाष पर निम्नानुसार निर्देश दिए हैं 


1. दिनांक 14.04.2020 से 03.05.2020 तक लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराएं।


2. जिलों के सीमाओं को सील करने का कड़ाई से पालन।


3. आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सतत रूप से होते रहे निगरानी जैसे :- दूध, सब्जी, राशन, दवाईयां, आदि।


4. आवश्यक वस्तुओं के विक्रय मूल्यों को भी नियंत्रित रखने का कार्यवाही करें। आकस्मिक जोंच भी करें।


5. कोई मजदूर/कामगार भूखे न रहे इसके संबंध में शासन द्वारा दिये गये गाईड लाईन का अक्षरशः पालन कराना सुनिश्चित करें।


6. शहरों के स्लम एरिया/मोहल्लों में अनावश्यक भीड़ इकट्ठा होने की सूचना समाचार के माध्यम से प्रकाशित हो रहा है तथा लोग लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं, सतत निगरानी रखें एवं कड़ाई से लॉकडाउन का पालन कराना सुनिश्चित करें।


7. लॉकडाउन -20 घोषित होने के उपरान्त मजदूरों/दिहाडी समस्या न हो, ध्यान रखा जावे।


8. कामगारों को राशन की


9. लाकडाउन बढ़ने पर लोगों की समस्या उत्पन्न हो रही होगी, परन्तु इसी दौरान राहगीरों एवं सुनसान गलियों में चोरों की संख्या, लूट की वारदात बढ़ने लगी है इस ओर भी ध्यान दिया जावे।


10. कृषि कार्य एवं ग्रामीण क्षेत्र के उद्योगों को प्रारम्भ करने के आदेश दिया गया है जिसका भी सतत निगरानी रखा जाये एवं फिजिकल डिस्टेंस का पालन करें।


11. लॉकडाउन को 20 अप्रैल तक और कड़ाई से पालन करावें।


12. राज्य शासन द्वारा जिस क्षेत्र में छूट जारी किया गया है उस क्षेत्र में भी फिजिकल डिस्टेंस का पालन करावे।


13. डॉक्टर/नर्स एवं कोविड-19 के इलाज में लगे कर्मचारियों को पर्याप्त सुरक्षा दियो जाये।


14. अवैध शराब बिक्री एवं कच्चा/देशी शराब/शराब दुकान में चोरी एवं अन्य नशा का प्रकरण तैयार करें एवं कार्यवाही करें।