जरूरतमंदों की मदद के लिए के.जी. एन. ग्रुप मोवा रायपुर की तरफ  सभी धर्मो-समुदाय वर्ग मे राशन किट और खाने का पैकेट व आर्थिक सहयोग निरंतर वितरण कर रहा

 तौफीक अहमद खान  जिला रिपोटेर


देशव्यापी कोरोना  वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए किए गए तालाबंदी के मध्य कई समाजसेवी संस्थाऐं, सामाजिक संगठन, अधिकारी-कर्मचारी, आम जनता इस मुश्किल समय मे जिले के अपने जरूरतमंद भाई-बहनों के लिए आगे आये हैं। जिले में जिला राहत कोष में विभिन्न दानदाताओं के दान देने का सिलसिला अनवरत जारी है। इसमे हर कोई अपना योगदान जरूरतमंदों एवं शासन-प्रशासन को देना चाहते हैं। लेकिन तालाबंदी के चलते वे स्वं पहुच नही पा रहे है। के. जी. एन. ग्रुप मोवा रायपुर की तरफ  सभी धर्मो-समुदाय वर्ग  मे राशन किट और खाने का पैकेट का निरंतर वितरण किया जाना बड़ा ही सरहनीय कार्य है कोई भूखा ना सोए का लक्छ लिए के. जी. एन. ग्रुप मोवा की यह सरहनीय पहल है।