जरूरतमंदों को अनाज उपलब्ध कराने की मुहिम में जुटे सामाजिक कार्यकर्ता व बीमा सेवा से जुडे शेख वली उल्लाह

     Reporting By usman  Quraishi 


रतनपुर। करोना के बचाव में चल रहे लॉक डाउन से षहर में जहां लोगों के सामने रोटी रोजी का संकट खडा हो गया है, वहीं लोगों को भूखमरी से बचाने मानवीय चेहरे
भी सामने आए है। सामाजिक कार्यकर्ता व समाजसेवी जरूरतमंद लोगों को राषन उपलब्ध कराने के मुहिम में जुटे हुए हैं। रतनपुर शहर में ऐसे ही सामाजिक कार्यकर्ता व
बीमा सेवा से जुडे शेख वलीउल्ला अपनी टीम के साथ सामाजिक सहभागिता निभाने में जुटे है। बीते 15 दिनों में उन्होने अपनी टीम के साथ शहर के विभिन्न हिस्सों
में जरूरतमंद लोगों को राहत सामाग्री उपलब्ध कराई है। यहीं नहीं उन्होने प्रधानमंत्री केयर में भी उन्होने 11 हजार रूपए बैंक अकाउंट के माध्यम से जमा कराई है।  सामाजिक कार्यकर्ता शेख वली उल्लाह ने बताया कारोना के फैलाव को
रोकने के लिए हम सबको सामाजिक डिस्टेंस और लॉक डाडन कर कडाई से पालन करना होगा। लाक डाउन के चले रोज कमाने खाने वाले गरीब मजदूर वर्ग के लोगों को
दिक्कतों का सामना करना पडा रहा है। ऐसे जरूरतमंद लोगों का सहयोग सामाजसेवी पीयूश अग्रवाल, थाना प्रभारी कृष्णा पाटले, रामलाल सोनवानी व पुलिस प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है। जरूरतमंद परिवारों को राशन के रुप में. चावल दाल आलू आदि उपलब्ध कराया जा रहा है।