*"पाप से घृणा करो पापी से नहीं"* - बुद्ध
केन्द्रीय जेल रायपुर के 406 बंदियों द्वारा अपने अर्जित पारिश्रमिक राशि से कोरोना वायरस से बचाय हेतु सहयोग के रुप में बैंक ड्राफ्ट कमांक 800484 दिनांक 17-04-2020 राशि 179858/- (रुपये एक लाख उन्यासी हजार आठ सौ अंठावन मात्र )की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में अनुदान किया गया है।
उसके द्वारा किया गया यह सहयोग अमूल्य है।
इस दर्शाता है कि कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई में हम सब एक हैं।
ताम्रध्वज साहू ने ट्विट कर दी जानकारी
राज्य के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जी ने कल रात ट्वीट कर यह जानकारी दी।