बिलासपुर/ तखतपुर थाना क्षे़त्र के बेलपान के समीप ग्राम कोसकट्टी में किसानी लाश संदिग्ध परिस्थितियों में खेत पर मिली है। मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौत के कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट से हो सकेगा।
मिली जानकारी के अनुसार तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोसकट्टी निवासी 42 वर्शीय प्रभु डहरिया शनिवार की सुबह अपने खेतों की ओर गया था। कुछ ग्रामीणों ने दोपहर में उसकी लाश खेत में संदिग्ध परिथितियों मंे पडा देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना उसके परिजनों के साथ ही तखतपुर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुँचकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। ग्रामीणों के मुताबिक घटना स्थल पर प्लास्टिक के जूते और एक टांगी भी पड़ी मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मौत के कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट के आने के बाद ही हो सकेगा। मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
खेत पर मिली किसान की लाश पीएम रिपोर्ट से होगा मौत के कारणों खुलासा