कोरोना वायरस का सेम्पल लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम बंधवापारा सरकंडा पहुंची


कृष्णा सिंह ठाकुर, डिसेंट रायपुर  बिलासपुर नगर संवाददाता 


बिलासपुर /कोरोना वायरस का सेम्पल लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम बंधवापारा सरकंडा निरीक्षण करने के लिए आये थे ।जहाँ पर एक महिला 02 पुरुष एवम 01 परिवार का सेम्पल लिए  आप परिवार इमलीपारा में रहते है। उस परिवार का मुखिया कटघोरा में बढ़ाई का कार्य करता था।वह लॉक डॉउन के बीच उसके बेटे ने लेकर अपने घर लेकर आया था। जिसे स्वाथ्य विभाग में उपचार कर रहा है। उनके परिवार के सभी सदस्यों का सेम्पल लिया गया ।
          स्वास्थ्य विभाग के टीम से चर्चा करने पर बताया कि मितानिन समूह ने पिछले दिन सर्वे किये थे जिसमें सर्दी खासी की शिकायत पाया गया था जिसके अनुसार अभी अभी स्वास्य टीम ने सेम्पल लेकर वापस हुए है। उन सभी का उम्र 60 वर्ष से अधिक है।