कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते आज प्रदेश में लॉक डाउन लगा हुआ है जिससे आम जन के सामने राशन की दिक्कत हो रही

इस स्तर से निपटने के लिए राज्य सरकार के साथ-साथ सामाजिक सेवा संस्था भी लगातार जरूरत मंदों की मदद कर रही है पूर्व मंत्री एवं ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा  एवं पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने सामाजिक संस्था के इस कार्य की सराहना कर किये उत्साह वर्धनगौड़ ब्राह्मण समाज संस्थान द्वारा 400 से अधिक भोजन का पैकेट बनाकर रायपुर शहर के चारो विधानसभा में जरूरत मंदों को की जारही है मदद- डॉ.विकास पाठक


रायपुर/02 अप्रैल 2020 /  प्रदेश ही नही पूरा विश्व महामारी कोरोना वायरस नामक संक्रमण से जूझ रहा है पूरे भारत मे लॉक डाउन लगा हुआ है प्रदेश की आमजन के भविष्य एवं सुरक्षा के लिए शासन-प्रशासन ने लॉक डाउन किया है जिसमे हमे विजय प्राप्त हो रही पर इस लॉक डाउन की स्थिति में जरूरत मंद परिवार के मध्य खाने,भोजन राशन की समस्या उतपन्न हो गई है कोई भूखा न सोए इससे निपटने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा जरूरत मंदों की मदद की जारही है इसके साथ ही सामाजिक संस्था एवं समितियां भी जरूरतमंदों की मदद कर रही है आज गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था द्वारा भी खाने का राशन बनाकर रायपुर शहर के चारो विधानसभा में जरूरत मंदों की मदद की जारही है पूर्व मंत्री एवं ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने समाज के इस कार्य की सराहना करते हुए उत्साह वर्धन किये गौड़ ब्राह्मण समाज के सदस्यों ने बताया कि कोरोना से हम सबकी जंग चालू है इस पर हम सब विजय भी प्राप्त कर लेंगे पर इस महामारी की वजह से कोई भूखा न सोए ऐसे जरूरत मंदों की मदद समाज द्वारा लगातार की जा रही है समाज के सदस्य  बसंत तिवारी ने बताया कि रायपुर शहर के चारो विधानसभा में गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था द्वारा जरूरत मंदों की मदद की जा रही है ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने इस कार्य की सराहना किये समाज के द्वारा जरूरत मंद परिवार के लिए 450 से अधिक वितरण हेतु राशन का पैकेट बनाया गया जिसमें रोज मर्रा के जरूरत के समान एवं अनाज दिया जिसमें चावल,दाल,आटा,नमक,तैल पाउच,धनिया,मिर्च,हल्दी आदि समान देकर वितरण किया गया मदद करने वालो में गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था के अध्यक्ष प्रहलाद मिश्रा जी,नरेश शर्मा जी,रविकांत शर्मा,बसंत तिवारी,दुर्गा पुरोहित,अक्षत शर्मा,डॉ.विकास पाठक,आदित्य शर्मा,मनोज शर्मा,गिरीश शर्मा,प्रकाश शर्मा एवं समाज के अन्य सदस्यों ने जरूरत मन्द परिवार की मदद करने का जिम्मा उठाये।