रायपुर (W W News)। एक छोटी सी पहल की गई है जिसमें कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे देश और प्रदेश में लाकडाऊन किया गया है और इस लाकडाऊन के कारण कई घरों में चूल्हा नहीं जल पा रहा है, कई लोग जो बाहर से आए हैं उन्हें समय से खाना नहीं मिल पा रहा है। रोजाना भीख मांगने वाले, दिहाड़ी मजदूर हैं उनके लिए खाना का इंतजाम करना पड़ रहा है। इस लाकडाऊन के चलते मजबूर लोग रोड के किनारे, रेलवे स्टेशन में, रिक्शा में, मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे व चर्च के सामने, हास्पिटल के आसपास, घूम-घूमकर भीख मांगने वाले बाहर से आए दिहाड़ी मजदूर कैसे रह रहे होंगे। हम उन सभी जरूरतमंदलोगों की मदद करने का प्रयास करेंगे। संस्था ने सभी दानवीरों से निवेदन किया है कि इस मुहिम में जुड़कर अपनी मानवता का परिचय दें व पुण्य के भागीदारी बनें।
इन परिस्थितियों में श्री श्री श्री महामाया गणेशोत्सव समिति भनपुरी आगे आकर समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। आप इस संस्था में दानदाता के रूप में स्वेच्छा से दान देना चाहते हैं वह इस प्रकार है-
रुपए, चावल, दाल, चना, चिउड़ा (पोहा), बड़ी, नमक, मसाले, दूध, चायपत्ती, शक्कर, बिस्किट, नमकीन, ब्रेड, सब्जी या अन्य किसी भी प्रकार का खाद्य सामग्री... दे सकते हैं। साथ ही साथ इस संस्था के मुहिम में जुड़कर काम भी कर सकते हैं। इस संस्था के प्रमुख हैं एन.वासुदेव रेड्डी नंबर- 918236024509