Reporting by Taufik ahmad khan
जुगल किशोर जी पाठक एवं पाठक परिवार गुढ़ियारी एकता नगर द्वारा लॉकडाउन का पालन करते हुए घर पर ही इष्टदेव भगवान श्री परशुराम जी की प्रातःकाल पूजा कर आरती की गई एवं शाम को 07:00 बजे घर के द्वार एवं छत पर दीपक लगाकर कोरोना वायरस से जल्द से जल्द मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की गई।