मध्यप्रदेश जनसंपर्क संचालनालय के विज्ञापन शाखा का बाबू अनिल वशिष्ठ को हटाया जाए: PMJA



विज्ञापन शाखा में बिंदास होकर शराब पी रहे है़ बाबू अनिल वशिष्ठ...


जानकर भी अनजान बने है़ आँख के अंधे उच्च अधिकारी


  भोपाल / जनसंपर्क संचालनालय (मुख्यालय) की विज्ञापन शाखा का बाबू अनिल वशिष्ठ की कई गलतियों क़ो विभाग के वरिष्ठ अधिकारी क्यो बर्दाश्त कर रहे है़ ये समझ से परे है़ ! ये बाबू अनिल वशिष्ठ पत्रकारों क़ो खुलकर धमकी दे रहा है़ , अधिकारी चुप है़ , बिंदास हो अपने कक्ष में ही मदिरापान का सेवन कर रहा है़ , अधिकारी चुप है़ ! विज्ञापन के बदले खुलकर कमीशन मांग रहा है़ , अधिकारी फ़िर भी चुप है़ ! आखिर क्या कारण है़ के उच्च अधिकारी बाबू अनिल वशिष्ठ से डर रहे है़ , ऐसी कौन सी नस इस बाबू के हाथ में है़ ! ऐसे कई सवाल पत्रकार जगत में चर्चा का विषय बने हुऎ है़ ! विज्ञापन शाखा की चांडाल चौकड़ी का भाजपा शासनकाल में आंतक मचा हुआ है़ ! 
उच्च अधिकारियो क़ो अपनी जेब में रखने वाले यहा के बाबूओं का एक छत्र राज चल रहा है़ ! 
विज्ञापन शाखा के प्रभारी अधिकारी एचएल चौधरी की एवं विज्ञापन शाखा में पदस्थ बाबू अनिल वशिष्ठ ने  मिलकर विज्ञापनो की बंदरबाट की है़ ! अनिल वशिष्ठ एक शराबी औऱ कमीशनखोर बाबू है़ यह प्रतिदिन रात्रि विज्ञापन जारी होने के समय नशे में धुत रहते है़ औऱ अख़बार वालो से विज्ञापन से बदले कमीशन की मांग करते रहते है़ ! इनको माना करने पर यह पत्रकारों ठीक करने की धमकी देते है़ ! *प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट एसोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज़ भारतीय ने अपनी मांगको दोहराते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान , जनसंपर्क सचिव पी.नरहरि जनसंपर्क  संचालक ओपी श्रीवास्तव से शराबी एवं कमीशनबाज़ अनिल वशिष्ठ क़ो विज्ञापन शाखा से हटाने की मांग की है़ ! जिससे प्रदेश सरकार की छवि धूमिल ना हो !*