‘‘मोर बिजली एप’’ के माध्यम से बिजली बिल भुगतान हेतु उपभोक्ताओं को प्रेरित करने के दिये निर्देश


कार्यों की माॅनिटरिंग करने जवाहर नगर जोन पहुंचे ED



‘‘मोर बिजली एप’’ के माध्यम से बिजली बिल भुगतान हेतु उपभोक्ताओं को प्रेरित करने के दिये निर्देश



दुर्ग, 30 अप्रैल 2020/ छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल द्वारा जवाहर नगर जोन विद्युत कार्यालय पहुंच कर वहाँ संचालित होने वाले कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने जवाहर नगर जोन में सहायक अभियंता से राजस्व राशि एवं आॅफलाइन कैश कलेक्षन के विशय में विस्तृत जानकारी ली।
उन्होंने शहर में निर्बाध विद्युत व्यवस्था के दृश्टिगत विद्यमान 33/11 के.व्ही. लाईनों एवं वितरण उपकरणों में आने वाली खराबी को यथा संभव सुधार करने तथा उपभोक्ताओं के विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के दिषा-निर्देश प्रसारित किये हैं। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देषित करते हुए कहा कि राज्य शासन द्वारा जारी फिजीकल डिस्टेंसिंग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।
  श्री पटेल ने उपस्थित सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता एवं लाइन स्टाॅफ का मनोबल बढ़ाते हुए कार्यालय में पर्याप्त दूरी बनाकर बैठने, मास्क एवं हैंड सेनेटाइजर का अनिवार्यतः उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने सहायक अभियंता से यह सुनिश्चित करने कहा कि एटीपी आॅपरेटर हमेषा ग्लब्स एवं मास्क पहनकर कार्य करें। श्री पटेल ने कहा कि बिल जमा करने आने वाले उपभोक्ताओं को आॅनलाईन पेमेन्ट या ‘‘मोर बिजली एप’’ के माध्यम से भुगतान करने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आॅफलाइन बिजली बिल संग्रहण केंद्रों में उपभोक्तागण पर्याप्त दूरी बनाकर चिन्हित गोले में ही खडं होेवं एवं हो सके तो ‘‘मोर बिजली एप’’ या अन्य माध्यमों से बिल भुगतान को प्राथमिकता देंवे। ‘‘मोर बिजली एप’’ के विशय में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि यह एप अत्यंत सहायक सिद्ध हो रहा है। इस एप को कोई भी उपभोक्ता गूगल प्ले स्टोर में जाकर निःशुल्क डाउनलोड कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से 12 प्रकार के बिजली संबंधी कार्यों का निश्पादन किसी भी समय घर में रहते हुए समय, श्रम एवं अर्थ की बचत कर सकते हैं। इस अवसर पर उनके साथ अधीक्षण अभियंता दुर्ग शहर श्री एस. आर. बांधे, अधीक्षण अभियंता(कार्यालय) श्री एच.के.मेश्राम तथा जवाहर नगर जोन के सहायक अभियंता श्री अविनाश दुबे मौजूद रहे।