मोवा बाबा ताज सेवा समिति द्वारा गरीबों और जरूरतमंदों को निरंतर दिया जा रहा फ़ूड पैकेट

रायपुर:/  कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के रोकथाम के लिए किए गए लॉक डाउन के वजह से पूरा देश 3 मई तक बंद कर दिया गया है जिससे गरीब और दिहारी मजदूरी करने वालों के लिए रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है जिसके लिए राजधानी में  कई समाजसेवी संस्थाऐं, सामाजिक संगठन, अधिकारी-कर्मचारी, आम जनता इस मुश्किल समय मे जिले के अपने जरूरतमंद भाई-बहनों के लिए आगे आये हैं। जिले में जिला राहत कोष में विभिन्न दानदाताओं के दान देने का सिलसिला अनवरत जारी है। मोवा बाबा ताज सेवा समिति की तरफ सभी धर्मो-समुदाय वर्ग मे राशन किट और खाने का पैकेट का निरंतर वितरण किया जा रहा है..ये दे रहे अपना सहयोग मो. आरिफ, मो.युसूफ,शाहिद खान,इकबाल खान,अकबर खान,प्रशांत चौहान.....