मुंबई / मशहूर एक्टर इरफान खान ( Actor Irfan khan) का मुंबई में इंतकाल हो गया। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू (ICU ) में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह जयपुर के रहने वाले थे। मशहूर फिल्म पान सिंह तोमर (Pan Singh Tomar ) , हॉलीवुड की फिल्म spider-man, लाइफ ऑफ पाई ,द नेमसेक जैसी तमाम फिल्में दुनिया को देने वाले अभिनेता इरफान खान एक बेहतरीन अदाकार थे। हर किरदार में बस जाना उनकी आदतों में शुमार था । उनके निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर व्याप्त है । इरफान खान के निधन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शोक व्यक्त किया है । उन्होंने अपने ट्विटर संदेश में लिखा है कि मैं इरफान खान के निधन से दुखी हूं। कुछ दिन पहले ही उनकी माता जी का भी इंतकाल हुआ था। जिसमें ना जा पाने का गम भी उन्हें था ।उसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने आखिरी सांस ली।
मुख्यमंत्री भूपेश ने अभिनेता इरफान खान के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया
रायपुर, 29 अप्रैल 2020/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बहुमुखी अभिनेता इरफान के असामयिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि आपका मीडियम ’हिन्दी’ हो या ’अंग्रेजी’ अगर अपनी कला में निपुण हैं तो आप ही असली चैम्पियन है। इरफान खान जी ने रील लाइफ ही नहीं रियल लाइफ में भी हम सबको यही सिखाया है। उन्हें जीवंत और सशक्त अभिनय के लिए सदैव याद किया जाएगा। उनके परिवार, प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं है। उनका असमय जाना न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।