नियम का उल्लंघन करवा कर गरीबों को खाना खिलाया गया


नियम का उल्लंघन करवा कर गरीबों को खाना खिलाया गया


ब्रेकिंग न्यूज़ सरगुजा छत्तीशगढ़ से तौफीक अहमद खान रिपोर्टर द्वारा 



 
छ.ग राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतरगर्त स्व सहयता समूह की महिला ने एक एक मुठी चावल एकत्रित करके पहाड़ी कोरवा को खाना बना कर खिलाया गये स्व सहयता समूह की महिलाओ ने और साबुन से हाथ भी धुलाया गया पर पहाड़ी कोरवा को PRP के भूल वस बेचारे  पहाड़ी कोरवा को 1.1..मीटर की दुरी  पर नहीं बैठा कर पीआरपी सुमन राय के द्वारा नियम का उल्लंघन किया जा रहा है जिस  पीआरपी  को को पता नहीं है कि अभी लोगों से हमेशा 1 मीटर की दूरी बनाए रखना जरूरी है।
पहाड़ी कोरवा को अच्छे से खाना भी खिलाये स्व सहायता समूह की महिलाओ ने मिलकर एव स्व सहयता समूह की PRP दीदी सुमन राय भी मौजूद होकर खाना खिलाया गया पहाड़ी कोरवा को  परंतु पीआरपी सुमन राय को शायद यह नहीं पता कि बेचारे कुरबा लोगों को लाक डाउन में नियम का उल्लंघन करवा कर जिन्हें गरीब समझकर खाना खिलाया गया परंतु एक 1 मीटर की दूरी ना बनाकर भेड़ बकरी की तरह बैठा कर खिलाया जा रहा है सुमन राय को शायद यह पता नहीं है कि लाक डाउन के दौरान जो कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों से हमेशा 1 मीटर की दूरी बनाए रखना जरूरी है जो हमारे प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के द्वारा यह नियम लागू किया गया है लेकिन सुमन राय ने इस नियम का उल्लंघन कर समूह के महिलाओं को भी संक्रमित कर बेचारे आदिवासी करवा लोगों को भी संक्रमित करने का प्लान बनाया है।