ऑफ़लाइन बिजली बिल संग्रहण केंद्रों में हो रहा फिजिकल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन औचक निरीक्षण में पहुंचे कार्यपालक निदेशक संजय पटेल


ऑफ़लाइन बिजली बिल संग्रहण केंद्रों में हो रहा फिजिकल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन औचक निरीक्षण में पहुंचे कार्यपालक निदेशक संजय पटेल


दुर्ग, 28 अप्रैल 2020 / छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना वायरस(कोविड-19) की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए 23 मार्च 2020 से बंद नगद बिजली बिल संग्रहण केंद्रों एवं एटीपी मशीन द्वारा संग्रहण होने वाले भुगतान केंद्रों को दिनांक 22 अप्रैल 2020 से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी फिजिकल डिस्टेंसिंग के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करते हुए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड
दुर्ग क्षेत्र में आठ विभागीय संभाग हैं, जिसके अंतर्गत लगभग 62 बिजली बिल संग्रहण केंद्र हैं।
  दुर्ग क्षेत्र के कार्यपाल निदेशक संजय पटेल द्वारा आॅफलाइन बिल संग्रहण केंद्रों की सतत माॅनिटरिंग की जा रही है। इसी तारतम्य में रिसाली जोन स्थित एटीपी के औचक निरीक्षण में पहुंचे कार्यपालक निदेशक संजय पटेल ने बताया कि राज्य शासन द्वारा जारी फिजिकल डिस्टेंसिंग के निर्देषों का कड़ाई से पालन करते हुए बिल संग्रहण केंद्रों को प्रातः 09 बजे से शाम 06 बजे तक संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी संग्रहण केंद्रों में उपभोक्ताओं के कतारबद्ध भुगतान के लिए चूना से गोला बनाकर चिन्हित किया गया है। प्रत्येक गोले के बीच में दो मीटर की दूरी रखी गई है। उन्होंने बताया कि बिल संग्रहण केंद्रों में कार्य करने वाले कर्मचारियों द्वारा अनिवार्य रुप से मास्क, दास्ताने एवं सेनेटाइजर का उपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा समय-समय पर साबुन से हाथ भी धोया जा रहा है। पटेल ने बताया कि उपभोक्ताओं की अनावश्यक भीड़ से बचने के लिए संग्रहण केंद्रों में बिल भुगतान के अलावा अन्य कार्य नहीं किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिल भुगतान के लिए आने वाले उपभोक्ताओं को भी मास्क लगाना अनिवार्य है। पटेल ने बताया कि सभी बिल संग्रहण केंद्रों में कोरोना वायरस से बचाव संबंधित सावधानियों की सूचना भी चस्पा कर दी गई है। उन्होंने सभी कार्यपालन अभियंताओं को अधीनस्थ बिल संग्रहण केंद्रों की सतत माॅनिटरिंग करने एवं संग्रहण केंद्रों के कर्मचारियों को राज्य शासन द्वारा जारी दिषा-निर्देषों को कड़ाई से पालने करने के निर्देश दिए।
  कार्यपालक निदेशक पटेल ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकहित में यह आवश्यक है कि बिजली बिलों के भुगतान के लिए आॅनलाइन माध्यमों का उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि उपभोक्तागण विद्युत कंपनी की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू़ डाॅट सीएसपीडीसीएल डाॅट सीओ डाॅट इनूूूण्बेचकबसण्बवण्पदद्ध में जाकर अथवा ‘‘मोर बिजली एप’’, फोन पे, पेटीएम, गूगल पे इत्यादि एप्स के माध्यम से बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा कि इस वैश्विक संकट की घड़ी में सहयोग प्रदान कर आप विभाग तथा प्रदेष में कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम में अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं।



रिपोर्टिंग पूजा वर्मा द्वारा