रायपुर / कोरोना जैसी महामारी संक्रमण को लेकर आज भाजपा संसद मोहन मंडावी ने सोशल साइट पर एक वीडियो जारी करते कोरोना योद्धाओं के कार्यों को सराहा जिनमे डॉक्टर, पुलिस विभाग सफाई कर्मचारी स्वयंसेवक और अधिकारी कर्मचारीगण ने इसे रोकने में अपनी विशेष भूमिका निभाई है एवं विशेषतः पत्रकारों के सामाजिक दायित्वों के अग्रणी योगदान के लिए उन्होंने प्रशंसा व्यक्त की है उन्होंने जारी वीडियों में कर्मचारी अधिकारी सहित पत्रकारों के आर्थिक सुदृढ़ता एवं उनके मनोबल बनाए रखने के लिए विशेष पैकेज देने की मांग छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार से किया है उन्होंने जारी वीडियों में इस बात का उल्लेख करते हुए जोर दिया है कि विषम परिस्थितियों में भी पत्रकार जगत के पत्रकार साथी अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना संक्रमण की लड़ाई में प्रिंट के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक माध्यम और सोशल माध्यम से अपनी महती भूमिका निभा रहा है और जनता को वस्तुस्थिति से अवगत करा उन्हें जागरूक कर रहा है परन्तु उनकी आर्थिक परिस्थितियों पर अब तक किसी प्रकार की कोई पहल नही की गई उनकी स्थिति पर भी प्रदेश सरकार को संज्ञान लेकर विशेष पैकेज देने की मांग छत्ततीसगढ़ सरकार से किया है ।