मज़हर इक़बाल
रायपुर। छग राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद असलम खान ने प्रदेश वासियों को शब बरात की मुबारक बाद पेश करते हुए सभी मुस्लिम समुदाय से अपने घरों में रहकर विशेष नमाज अदा करने की अपील की है हज कमेटी के अध्यक्ष असलम खान ने विश्व व्यापी देश मे आयी कोरोना महामारी का उल्लेख करते हुए कहा है कि हमे स्वयं को सुरक्षित रखने के साथ परिवार समाज के स्वास्थ्य की चिंता भी करनी है इसलिए मस्जिदों दरगाह, और कब्रस्तानों में भीड़ इकट्ठा कर शासन प्रशासन के नियम कानून को दरकिनार नही करना है इस शब्द को सार्थक करते हुए उन्होंने हुजूर मुहम्मद सल. अलैही वस.के दिए सन्देश का उदाहरण देते हुए बताया कि ,,वो हम में से नही है जिसके व्यवहार से उसका पड़ोसी सुरक्षित न रहे,, अतएव हमे सब की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना है उन्होंने प्रदेश वासियों से अपील की है कि लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करते हुए अपने घरों में समस्त धार्मिक कार्यों को अंजाम दे साथ ही देश समाज से कोरोना खत्म करने विशेष नमाज़ के साथ दुआ करे उन्होंने मुस्लिम समुदाय को आश्वस्त किया है कि छग राज्य हज कमेटी के द्वारा राजधानी के समस्त कब्रस्तानों में फूल डालने की व्यवस्था की जा रही है केवल उन्हें अपने घरों में ही इबादत करते हुए उनके मगफिरत की दुआ मांगना है