सरगुजा : छत्तीसगढ़ का नया कोरोना हॉटस्पॉट बना सूरजपुर 

सरगुजा रिपोटेर तौफीक अहमद खान



छत्तीसगढ़ का नया कोरोना हॉटस्पॉट बना सूरजपुर 


सरगुजा प्रशासन ने किया पड़ोसी जिलों के सीमाएं सील 


अंबिकापुर/ सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में 10 कोरोना पॉजिटिव मिलमे के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप सा मच गया वही छत्तीसगढ़ का नया कारोना हॉटस्पॉट वाला सूरजपुर जिला बन गया है। यहां 28 अप्रैल को 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके पूर्व कटघोरा हॉटस्पॉट सेंटर था। वहीं जशपुर में भी आज एक श्रमिक के कोरोना पॉजिटिव होमे की पुष्टि हुई जिसको लेकर सरगुजा कि प्रशासनिक अमला हिल सी गई है ।वही बलरामपुर जिले से लगे झारखंड के गढ़वा में भी कोरोना पॉजिटिव केस एक दिन पूर्व ही मिला है। ऐसे में सरगुजा जिले की भी मुसीबत बढ़ सकती है। इसे देखते हुए प्रशासन मे सरगुजा जिले में प्रवेश करमे वाली सभी सीमाओं को सील कर दिया है। सरगुजा की सूरजपुर, जशपुर व बलरामपुर जिले को टच करमे वाली सीमाओं पर पुलिस का कड़ा पहरा लगा दिया गया है।


गौरतलब है कि सूरजपुर के जजावल थाना अंतर्गत 


अन्य राज्यों से आए मजदूर तबके के लोगों को कैंप में रखा गया था । जिसका टेस्ट प्रथम मे स्थानीय स्तर पर किया गया था ।जिसमें से 10 श्रमिकों का कोरोना रिपोर्ट 28 अप्रैल को पॉजिटिव आया जिसे लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में  हडकंप मचा हुआ है। इनमें से 9 श्रमिकों की जांच रैपिड टेस्टिंग किट से की गई है, जबकि एक की पुष्टि रायपुर के मेकाहारा अस्पताल प्रबंधन ने की थी।
वहीं 29 अप्रैल को जशपुर जिले के एक युवा श्रमिक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इसे देखते हुए सरगुजा जिला प्रशासन द्वारा सरगुजा में प्रवेश करने वाली सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है।
यहां से सिर्फ खान-पान वाली सामग्रियों व मेडिकल सेवाओं के परिवहन को ही छूट दी गई है। जिले में प्रवेश करने वाली कई कच्चे रास्तों को खोदकर सील कर दिया गया है।


अपने चाक-चैबंद व्यवस्था की वजह से अब तक सरगुजा है अछूता
सरगुजा जिला फिलहाल ग्रीन जोन में है। यहां अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिले हैं जो जिलेवासियों के लिए राहत की बात है।  जिले में पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन संयुक्त रूप से चाक-चैबंद व्यवस्था बनाए हुए हैं । जिसमें पुलिस जवानों की भूमिका काफी अहम दिखाई दे रही है ।      अपने खाने-पीने की परवाह ना करते हुए 12ः00 12 घंटे की शिफ्ट में चैक चैराहों एवं चयनित हाट बाजारों पर नियंत्रण बनाए हुए हैं । हालांकि सोशल साइट पर किसी ने यह अफवाह फैलाई थी कि अंबिकापुर में एक कोरोना पॉजिटिव मिला हैै।, जब इस संबंध में प्रशासन एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से जानकारी ली गई तो इस बात को प्रशासन व स्वास्थ्य अधिकारियों सिरे से खारिज कर दिया है।


सरगुजा के सीमाओं को किया गया सील
सरगुजा सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले व जशपुर जिलेे मे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से सुरक्षा की दृष्टि से सरगुजा में प्रवेश करने वाली सभी सीमाएं सील कर दी गईं हैं। केवल आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों के प्रवेश करने की ही छूट है। सरगुजा में भी 575 रैपिड टेस्टिंग किट आ गया है।    डॉ. सारांश मित्तर, कलेक्टर, सरगुजा