सरकारे छत्तीसगढ़ बंजारी बाबा में रमज़ान के अवसर पर  राशन वितरण किया गया- मो.नईम रिज़्वी अशरफी  

सरकारे छत्तीसगढ़ बंजारी बाबा में रमज़ान के अवसर पर  राशन वितरण किया गया- मो.नईम रिज़्वी अशरफी 


वेबवर्ल्ड न्यूज    व्हाट्सएप्प नं - 7747094319



रायपुर /सरकारे छत्तीसगढ हज़रत शेर अली आगा ट्रस्ट ने कोरोना संक्रमण के विपदा में शहर के निर्धन निशक्त परिवार को टशन वितरण किया बता दे कि कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन की शासन प्रशासन द्वारा मई माह में घोषणा होते ही सर्व प्रथम हज़रत शेर अली आगा बंजारी बाबा दरगाह परिसर से ही गरीब निर्धन निःशक्त परिवारों को राशन वितरण की घोषणा कर पुनीत कार्य प्रारंभ किया था


दरगाह के सज्जादा नशीन हज़रत मोहम्मद नईम रिज़्वी अशरफी ने बताया कि मई के अंतिम सप्ताह के पश्चात अप्रेल के अंतिम सप्ताह में यह दूसरा अवसर था जब जन हितार्थ निर्धन परिवार को राशन वितरण किया  गया उन्होंने बताया कि रमज़ान के पवित्र माह का आगाज़ हुआ है इसके पूर्व ही ऐसे परिवार जो लॉक डाउन में कार्य पर नही जा सकते है तथा उनके यहां रोजा इफ्तारी के लिए भी पैसे नही बचे ऐसे परिवार कक राशन दिया गया  अब तक हजारों निर्धन जरूरतमंद  परिवार को सुख राशन वितरण किया गया तथा इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया लोगों को दो मीटर के दायरे में खड़ा किया गया तथा मास्क अथवा कपड़े से मुंह ढकने की सख्त हिदायत दी गई  इस  अवसर पर  खादिमें आस्ताना बंजारी बाबा के  मो अरशद अशरफी, मो अशरफ अशरफी,मो अलताफ अशरफी सहित शहर के ओलमा इकराम विशेष रूप में उपस्थित थे।


Reproting by pooja verma