शहर जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे द्वारा केक खिलाकर कर्मचारियों का किया गया उत्साहवर्धन
जरूरतमंदों के साथ सफाई कर्मचारी,चिकित्साकर्मी एवं अन्य कर्मी जो सहयोग कर रहे है उनका उत्साहवर्धन कर बैठाकर खिलाया गया भोजन-सोमेन चटर्जी
रायपुर/22 अप्रैल 2020/ प्रदेश ही नही पूरे विश्व मे कोरोना नामक महामारी ने विस्तार रूप ले लिया है इसमे विकासशील ही नही विकसित देश भी इस बीमारी से अछूता नही है आज पूरे भारत मे कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लॉक डाउन लागू किया गया है लॉक डाउन की स्थिति में आज सबके काम- धंधे व्यापार सब बंद पड़े है रोजी मजदूरी करने वालो के सामने खाने की समस्या उतपन्न हो गई है कोई भूखा न सोए इस बात का ध्यान शासन-प्रशासन द्वारा भी रखा जा रहा है शहर जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे ने सफाई कर्मियों को केक खिलाते हुए कहा कि इस विपदा की घड़ी में जब सब घर मे रहकर कोरोना से लड़ रहे है ऐसी स्थिति में हमारे सफाई कर्मी,चिकित्सा कर्मी अपने घर से दूर रहकर कोरोना को मात देने के लिए डटकर इसका सामना करते हुए आम आदमी को सुरक्षा मुइहया करा रहे है इनके हौसले ओर जज्बे को सलाम है गुढ़ियारी ब्लॉक काँग्रेस कमेटी के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष एवं रायपुर लोकसभा समन्वयक सोमेन चटर्जी ने बताया कि लॉकडाउन की इस स्थिति में प्रदेश की जनता भी ईमानदारी से धैर्य पूर्वक शासन- प्रशासन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का साथ दे रहे है पर लॉक डाउन की स्थिति में आम जनता एवं रोजी मजदूरी करने वालो के सामने खाने की समस्या उतपन्न होगई है इस कोरोना नामक बीमारी से विकसित देश भी नही बच पाया पर भारत देश जनता की सजगता से आज एक विकासशील भारत देश इसके साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी विकसित देशों से बेहतर स्थिति में है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के आहवान पर लॉकडाउन में कोई भूखा न सोए हर जरूरतमंदों को भोजन मिलते रहे इस बात का भी ख्याल रखा जा रहा है सोमेन चटर्जी ने बताया कि इस लॉक डाउन में भी हमारे अन्य कर्मी जैसे सफाईकर्मी,चिकित्साकर्मी,पुलिसकर्मी एवं अन्य कर्मी भी बड़ी सजगता से अपनी जान जोखिम में डालकर दिन रात मानव सेवा में लगे हुए है ये समाज की सुरक्षा,जनता की सुरक्षा में लगे हुए है इन सबके लिए परिवार के आगे फर्ज पहले है आज हमारे ऐसे जांबाज साथियो का उत्साह वर्धन कर उन्हें बिठाकर भोजन कराया गया ये अपने फर्ज ओर काम मे मशगूल रहते है इन्हें खुद खाने का ध्यान नही रहता साथ ही सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए उत्साह वर्धन किया गया सोमेन चटर्जी ने कहा कि शहर जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे द्वारा सफाई कर्मी, चिकित्साकर्मी एवं अन्य कर्मियों के लिए भी केक दिया गया जब से लॉक डाउन लगा है अर्थात आज ही के दिन एक माह से लगातार हमारे साथियो द्वारा लगातार भोजन एवं राशन वितरण किया जा रहा है हमारे तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है कि कोई भी भूखा न रहे और हर जरूरत मंदों को भोजन बराबर मिलता रहे इस उत्साह वर्धन मे सोमेन चटर्जी के साथ सागर टांडी, डॉ.विकास पाठक,विजय राठी,कमल धृत लहरें, तरुण चौहान ,किरण राठौड़, इमरान मेमन, रजनी सागर, आशीष पंड्या, परशु महाराणा, दीपक, छोटू यादव ,मनोज सारथी, रवि तिवारी, सनी राव,मनोज ढहाटे,दीपक शर्मा एवं ब्लॉक के पूर्व समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हुए।