सोशल डिस्टेंसिंग और सीमित कर्मचारियों के साथ विद्युत कार्यालयों में कार्य शुरु

सोशल डिस्टेंसिंग और सीमित कर्मचारियों के साथ विद्युत कार्यालयों में कार्य शुरु


दुर्ग, 21 अप्रैल 2020 / छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के कार्यालयों में लाॅकडाउन में मिली आंषिक छूट के बाद 21 अप्रैल 2020 से कामकाज शुरु हो गया है। कार्यलय में अधिकारी एवं कर्मचारी लाॅकडाउन के दौरान लंबित कामकाज निपटा रहे हैं। कर्मचारी कार्यलय में फिजिकल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर कार्य निपटा रहे हैं।
  छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेषक श्री संजय पटेल ने बताया कि सभी कर्मचारियों को मास्क पहनना एवं सैनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य किया गया है। उन्होंनें बताया कि प्रतिदिन 33 प्रतिषत कर्मचारियों की ड्यूटी अल्टरनेट डे के हिसाब से लगाई गई है। निर्धारित रोस्टर 03 मई तक प्रभावी रहेगा। श्री पटेल ने बताया कि क्षेत्रीय मुख्यालय के गेट पर ही अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आगंतुकों को सैनिटाइज किया जा रहा है एवं उनके षरीर के तापमान की जांच भी की जा रही है। श्री पटेल ने कहा कि बिजली हर व्यक्ति के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है, एक मिनट के लिए भी बिजली बंद हो जाए तो व्यक्ति बेचैन हो जाता है, इस हेतु एवं विभिन्न सार्वजनिक सेवाओं के सुचारु संचालन हेतु विद्युत की निर्बाध आपूर्ति अति आवष्यक है।अतः इमरजेंसी सेवाओं के मद्देनजर बिजली कंपनी द्वारा लाॅकडाउन के दौरान मैदानी अमलों की ड्यूटी षिफ्ट में 24 घंटे जारी है ताकि उपभोक्ताओं कोकोई परेषानी ना हो।