रायपुर/ छत्तीसगढ़ की छत्तीसगढ़िया सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कोरोना महामारी और केंद्र सरकार द्वारा लागू धारा 144 एवं लॉकडाउन के अवधि में व्यापारियों के लिए आवागमन करने के लिए आनलाइन पास बनाने का प्रक्रिया शुरु किया है लेकिन इस एप में जरुरतमंदों के लिए पास बनाने का प्रावधान नजर नहीं आ रहा है, ऐसे में जरुरतमंद पास बनावाने कहां जाए सीएम साहब...
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा धारा 144 और लॉकडाउन के मद्देनजर आम जनों को कोई परेशानी न हो इस पर ध्यान देते हुए पुलिस थानों के माध्यम से पास बनाने का जिम्मा दिया गया था लेकिन इसमें भी भराशाही होने की आशंका पर घर बैठे आनलाइन फार्म भरकर पास बनावाने को सोच कर एप चालू की गई हैं। जिसमे स्पष्ट रुप से लिखा गया है कि आवश्यक अनाज,सब्जियों, फलों ,दूध ,ईधन आदि जैसे आवश्यक वस्तुओं के निर्बाध परिवहन को सक्षम करने के लिए लॉकडाउन अवधि के दौरान वाहनों का आवाजाही के लिए राज्यव्यापी और इस्ट्रा - डिस्ट्रिक्ट ई - पास जारी करने के लिए इस एप को किया गया है।वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों और सरकारी कर्मचारियों को इस मोबाइल एप से ई-पास के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं हैं।वे छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दिए गए प्रचलित प्रोटोकॉल का पालन करें जो अच्छी पहल हैं। लेकिन जरुरतमंदों को जैसे आम नागरिक जिसमें बीमार व्यक्ति को अन्य जिला इलाज कराने, अन्य निजी संस्थानों, पत्रकारों ,बैंकर ,पुलिस आदि जरूरत मंदों को अपने गृह निवास स्थान से अति आवश्यक पड़ने पर दूसरे जिला जाने की आवश्यकता पड़ने पर ये कहां से पास बनावायेंगें इस पर सरकार ने सपष्ट रुप से आदेश नहीं किए जाने से कईयों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। निश्चित रुप से इस ओर छत्तीसगढ़िया सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मुख्य सचिव आर.पी.मंडल को आवश्यक दिशा -निर्देश देना चाहिए ताकि किसी को भी परेशानी न हो सके।
तरुण कौशिक
कार्यकारी संपादक
डिसेंट रायपुर