अध्यक्ष को जनता की  नहीं ,कमीशन की चिंता



बिलासपुर/ विश्व व्यापी कोरोना महामारी के रोकथाम को लेकर केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक सब इस वायरस को फैलने से रोकने पर दिन रात काम काज कर रहे हैं लेकिन बिलासपुर जिले के एक जनपद पंचायत अध्यक्ष को इस महामारी से कोई लेना देना नहीं हैं जो जनता की चिंता करने के बजाए कमीशनखोरी की चिंता में लग गई हैं शायद यहीं वजह हैं कि अध्यक्ष ने सामान्य सभा की बैठक में कोरोना को लेकर एक बिंदु भी शामिल नहीं की हैं। जिसे लेकर प्रशासनिक गलियारों में खूब चर्चा हो रही हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक के निर्वाचन क्षेत्र बिल्हा के भाजपाई जनपद पंचायत  अध्यक्ष राधिका जोगी ने अपने पत्र दिनांक 29/04/2020 को जनपद पंचायत बिल्हा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बी.आर. वर्मा को पत्र लिखते हुए हैं दिनांक 08/05/2020 को सामान्य प्रशासन समिति की बैठक आयोजित करने के लिए कहा हैं। जिसमें जनपद पंचायत के विभिन्न  विभागों की सभापतियों की सहमति पर अध्यक्ष राधिका जोगी ने जनपद पंचायत में संचालित योजना स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री समग्र ,जिला पंचायत विकास निधि, मुख्यमंत्री घोषणा मद, प्रधानमंत्री आर्दश ग्राम योजना, जनपद पंचायत स्थापना, जनपद निधि, गौण खनिज मद,मूलभूत योजना की आय व्यय के साथ ही 13 वें वित्त,14 वें वित्त आयोग, सांसद, विधायक मद,स्कूल शिक्षा, राष्ट्रीय परिवार सहायता, समस्त पेंशन, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण, बीआरजीएफ, नाबार्ड आदि समस्त योजनाओं का आय व्यय के साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता के प्रकरणों का अनुमोदन एजेंडा शामिल की हैं । उक्त पत्र में विश्व व्यापी कोरोना महामारी के लिए जनपद पंचायत बिल्हा द्वारा अब तक जनहित में क्या -क्या कार्य किया गया, अन्य राज्यों से आने वाले मजदूरों के लिए क्या व्यवस्था किया जाना है, लॉकडाउन के दौरान गरीब और जरूरत मंद परिवार को किस तरह से सहयोग प्रदान की गई हैं। कोरोना महामारी के बचाव एवं इसे फैलने से रोकने पर किस तरह से कार्य किया जाए यह सब वर्तमान परिस्थितियों पर प्रमुखता से जनपद पंचायत अध्यक्ष राधिका जोगी को शामिल किया जाना चाहिए  था मगर ऐसा न करने से इनके कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं ,जहां एक ओर क्षेत्र के विधायक, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक कोरोना महामारी के बचाव को लेकर लगातार क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं और अपने अधीनस्थ अधिकारियों से लगातार कोरोना महामारी को लेकर राहत कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं तो वहीं इनके करीबी भाजपाई अध्यक्ष राधिका जोगी को कोरोना से कोई मतलब नहीं हैं और कमीशनखोरी की चाहत को लेकर उक्त एजेंडा का बैठक आयोजित करने की मांग की हैं। जिस पर सीईओ बी.आर.वर्मा ने जिला पंचायत सीईओ रितेश अग्रवाल को अपने पत्र क्रमांक/1054/बेठक/ज.पं./2020 बिल्हा दिनांक 04/05/2020 को बैठक आयोजित करने के लिए मार्गदर्शन चाहा है। जनपद पंचायत अध्यक्ष के पत्र में लिखे गए एजेंडा को पढ़कर जिला पंचायत के उच्च अधिकारियों का कहना है कि यहां के अध्यक्ष को जनता की  नहीं उन्हें तो कमीशन की चिंता हैं ऐसा नहीं तो प्रधानमंत्री से लेकर एक पंचायत सचिव तक कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए दिन रात काम कर रहे हैं और गंभीर मुद्दा को एजेंडा में शामिल न करना हया की बात हैं। बहरहाल खबर लिखे जाने तक जिला पंचायत सीईओ रितेश अग्रवाल ने बैठक आयोजित करने को लेकर कोई मार्गदर्शन नहीं दिए थे।


के.एस.ठाकुर , बिलासपुर नगर संवाददाता, डिसेंट रायपुर