दुर्ग, 07 मई 2020 / छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेषक श्री संजय पटेल द्वारा दुर्ग क्षेत्र के अंतर्गत स्थित डौण्डी लोहारा वितरण केंद्र का निरीक्षण किया गया। श्री पटेल द्वारा 33/11 के.व्ही. लोहारा सबस्टेषन का भी निरीक्षण किया गया।
उन्होंने अधिकारियो को निर्देशत करते हुए कहा कि गर्मी के समय प्रतिदिन अर्थिंग में पानी डालें एवं नियमित रुप से सभी जम्फरों,ए.बी.स्वीच की जांच कर सुधार कार्य करें। उन्होंने सभी फीडरों पर चलने वाले विद्युत लोड की जानकारी लेकर निर्बाध विद्युत व्यवस्था बनाए रखने के
आवष्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को प्रसारित किए। उन्होंने सबस्टेशन के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्रामों के विद्यमान विद्युत उपकरणों एवं 33/11 के.व्ही.लाइनों के उचित रखरखाव, वितरण ट्रांसफार्मरों की यथास्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी ली। विद्युत व्यवस्था के परिप्रेक्ष्य में उन्होंने कहा कि वितरण ट्रांसफार्मरों एवं लाइनों के उपकरणों पर सतत निगरानी रखी जाए, विफल होने की स्थिति में इन्हें बदलने की त्वरित कार्यवाही हो। इस दौरान अधीक्षण अभियंता श्री व्ही.आर.मौर्या एवं कार्यपालन अभियंता संचारण-संधारण संभाग बालोद श्री राबेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे।
ED ने सबस्टेशन के कार्यों का लिया जायजा ट्रांसफार्मर एवं लाइनों के उपकरणों पर सतत निगरानी रखने के दिये निर्देश
• Repoter Pooja Verma