प्रकृति की ओर सोसाइटी के अध्यक्ष दलजीत बग्गा व सचिव मोहन वर्ल्यानी ने प्रेस विज्ञप्ति ने बताया कि कोरोनावायरस के कारण इस समय लोगों के मन में डर तनाव व्याप्त है प्रकृति ने थोड़ी सी नाराजगी क्या दिखाई इंसान बहुत डर गया है यही वह समय है कि हम विचार करें प्रकृति को कैसे सवारे, कैसे उसका संरक्षण करें, अब समय आ गया है सबसे अधिक पर्यावरण को महत्व देने का और इसी उद्देश्य को लेकर प्रकृति के करीब लाने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
निर्णायक मंडल के दलजीत बग्गा, मोहन वर्ल्यानी एवं श्रीमती शिल्पा नाहर ने बताया कि प्रकृति की और सोसाइटी ने इफ़ेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग कॉम्पटिशन में बहुत एंट्रीज़ आयी लोगों ने बहुत इंट्रेस्ट के साथ भाग लिया।हर वर्ग में क़रीब 80 लोगों ने भाग लिया और बहुत अच्छी प्रस्तुति दी। हमको रिज़ल्ट बनाने के लिए कई बार एक ही विडीओ को ३ बार देखा। हमने इस प्रतियोगिता में बोलने की शैली, उनका ज्ञान और उनके बॉडी लैंग्विज के हिसाब से मार्क्स दिए। मुझे गर्व है हमारे छत्तीसगढ़ के बच्चे इतने प्रतिभाशाली है।
निशुल्क 3 मिनट स्पीच वीडियो प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को जिसमें प्रथम500/- द्वितीय 300/- तृतीय200/- एवं सांत्वना 100/-+ 100/-कैश प्राइस एवं सभी प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। परिणाम इस प्रकार है
वर्ग ए आयु सीमा 9 से 12 वर्ष
*विषय
1. *धरती में फूलों का महत्तव
2. *धरतीं का शृंगार
प्रथम रीथ बेगानी
द्वितीय पीहू पंडा
तृतीय नैतिक जैन
सांत्वना पुरस्कार-
अक्षिता शुक्ला
अपेक्षा संघवी
वर्ग बी आयु सीमा 12 से 18 वर्ष
*विषय
1. *मानव प्रकृति का मालिक या दानव
2. *शहर बने गाँव
प्रथम आराध्या पांडेय
द्वितीय आयुषी पांडेय
तृतीय वृद्धि बैद
सांत्वना पुरस्कार-
रिया अग्रवाल
वैष्णवी नाथवानी