बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अधीन खनिज विभाग में करोड़ों की हेरा फेरी आम बात हो गई हैं । जिले में रेत का अवैध उत्खनन बैखौफ जारी हैं ,शिकायत के बावजूद प्रशासन का मौन रहना समझ से परे हैं।
बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लखराम, उरतुम और गढ़वट के रहवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन पत्र सौंपकर बताया हैं कि उक्त पंचायतों में जिले के एक जनपद पंचायत के पदाधिकारी के करीबी रिस्तेदार द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा हैं। जिससे सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व हानि हो रही हैं। ग्राम पंचायत उरतुम की महिला सरपंच पुष्पा केंवट ने बताया कि रेत उत्खनन के लिए चिन्हित जगह की बजाए महिला घाट पर अवैध खनन की जा रही हैं।जिससे महिलाओं को स्नान करने में काफी परेशानियों का सामनग करनी पड़ रही हैं।इसी तरह ग्राम पंचायत लखराम के ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन पत्र में बताया हैं कि खारुन नदी में अवैध रेत उत्खनन जेसीबी मशीन से किया जा रहा हैं और कार्य की अनुमति पत्र दिखाने पर जान से मारवा देने की धमकी देते हुए क्षेत्र के एक जनपद पंचायत पदाधिकारी के नाम लिया जाता हैं, उनसे बात कर लो कहकर धमकी दी जाती हैं।इसी तरह बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ही गढ़वट ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने कहा कि यहां पर खारुन नदी में रेत घाट और खनन की अनुमति नहीं गांव से लगे अकलतरी में रेत घाट की अनुमति हैं मगर ठेकेदारों के पण्ड़ो द्वारा दादागिरी कर यहां पर अवैध उत्खनन बैखौफ की जा रही हैं। ठेकेदारों का खुलेआम कहना हैं कि उन्हें क्षेत्र के विधायक रजनीश सिंह के एक करीबी भाजपा नेता का आदेश मिला हैं और इस क्षेत्र में इस भाजपा नेता की तूती बोलती हैं। इस पूरे मामले की शिकायत होने के बाद भी खनिज विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया जाने से ऐसा लगता हैं कि उक्त तीनों पंचायतों में खनिज विभाग के सरंक्षण पर ही भाजपा नेता के रिस्तेदार खुलेआम आम रेत का अवैध खनन कर भूपेश सरकार को करोड़ों का राजस्व हानि पहुंचा रहे हैं। वहीं सवाल यहीं उठता हैं कि इस क्षेत्र के कौन भाजपा नेता हैं ,जिनके शह पर अवैध रेत उत्खनन बैखौफ जारी हैं। बहरहाल खबर लिखें जाने तक मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।
भाजपा नेता के शह पर रेत का अवैध उत्खनन ,प्रशासन मौन