भाजपाईयों ने पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर किया शांतिपूर्ण प्रदर्शन


बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ में पूर्ण  शराबबंदी का वायदा करने वाली कांग्रेस सरकार द्वारा कोरोना महामारी के बीच शराब दुकान खोलने से चारों ओर आक्रोश दिखाई दे रही हैं और इसे भाजपा ने  मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने का प्रयास किया हैं । बिलासपुर जिला भाजपा संगठन के आदेश पर जगह -जगह भाजपा के पदाधिकारियों ने शांतिपूर्ण तरीक़े से कांग्रेस सरकार को शराबबंदी कराने की मांग को लेकर धरना -प्रदर्शन किये। जिसमें भाजपा समर्थित लोग ही नजर आए । बता दे कि सत्ता में काबिज होने से पहले कांग्रेस ने गंगा जल हाथ में लेकर कसम खाते हुए कहा था कि सरकार बनने पर तुरंत पूर्ण शराबबंदी किया जाएगा मगर कांग्रेस की सरकार बने ड़ेढ साल बीतने को हैं आज तक कांग्रेस सरकार ने शराबबंदी नहीं कर पाए और कोरोना महामारी के लिए लागू लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में भी आर्थिक स्थिति का हवाला देकर शराब दुकान खोला गया है। जबकि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के पास पूर्ण शराबबंदी करने का यह सही समय था लेकिन सरकार अपने वायदे को भूल गए हैं।जिसे याद दिलाने भाजपाई लॉकडाउन के बीच शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण शराबबंदी की मांग कर रहे हैं।



तरुण कौशिक
कार्यकारी संपादक ,डिसेंट रायपुर