भारी आंधी तूफान से लोग परेशान।


Taufik Ahmad khan Reporter


 सरगुजा  /  सीतापुर  अंतर्गत सोनतराई Nh43  रोड में आंधी तूफान से 10,15 पेड़ गिर गया , जिसे  आवागमन पर भारी परेशानी लोगों को झेलना पड़ रहा है। दुसरी ओर किसान फ़सल को देखते हुए भारी चिंतित नजर आ रहे हैं । बताया जा रहा है कि जब आंधी तूफान आती हैं तो चार दिन तक पब्लिक को बिजली के लिए झेलना पड़ता है।  आंधी तूफान आने से गरीबों की घर की छपर उड़कर  बरसात की पानी की तरह घर में प्रवेश करते नजर आये। दुसरी ओर किसान परेशान , गेहूं की फसल को देखते हुए भारी नुक़सान में हैं । जिससे गरीब किसान खेती बाड़ी के नाम से पैसा लेकर  चिंतित में हैं।  किसान की मन में सिर्फ नुकसान को देखते हुए एक ही सवाल उठ रहीं हैं कि हम कैसे भारी रकम अदा कर पायेंगे।