हर व्यक्ति को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता - रेखचंद जैन


जगदलपुर/ ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की समस्या को प्राथमिकता से लेते हुए विधायक रेखचंद जैन ने आज उलनार पंचायत के ग्राम चिलकुटी के तेलियाभाटा पारा ग्राम पंचायत बडेमुरमा के चांदलीपारा तथा ग्राम पंचायत बडेमुरमा तथा काकडवाडा के मध्य ठाकुर पारा एवं काकडवाडा पंचायत के भेलवाभाटा पारा में उपस्थित होकर नलकूप का खनन करवाया।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों की लंबे समय से शुद्ध पेयजल की मांग थी कि इन जगहों पर शुध्द पेयजल की व्यवस्था करवाई जाए जिसे विधायक रेखचंद जैन ने प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया।
ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है तथा पंचायत प्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने विधायक रेखचंद जैन का आभार व्यक्त किया है।
जैन ने कहा कि हमारे प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप प्रत्येक ग्राम के प्रत्येक व्यक्ति को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो उसके उनके आशानुरूप  बोर खनन किया जा रहा है ताकि कोई व्यक्ति प्यासा न रहे तथा उसका स्वास्थ्य भी ठीक रहे। विधायक रेखचंद जैन के साथ ब्लॉक अध्यक्ष नीलूराम बघेल जोन प्रभारी सुनील दास वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राधामोहन दास ,महेश बघेल ,नरसिंग राम सरपंच मनधर शिवम ,उलनार सरपंच वर्मा पुजारी मणिराम,नुकेश बघेल काकडवाडा सरपंच धनसिंग नाग उपसरपंच दुर्जन बघेल के साथ युवा कांग्रेस के प्रदेश संयुक्त सचिव जावेद खान एवं विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार झा उपस्थित रहे ।